
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्धकी इन दिनों मुश्किल में फंसे हुए नजर आ रहे हैं। जहां एक तरफ घर, मां और पत्नी के बीच पीस रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ नवाजुद्दीन सिद्दीकी का वीडियो वायरल होने के बाद कंगना रनौत का जवाबी हमला देखने को मिला है। अदाकारा ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया पर बम फोड़ते हुए सोशल मीडिया लिखा है।
बता दे कि कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है। जसवंत उन्होंने लिखा है कि इतना दुख हो रहा है यह सब देख कर। नवाज साहब को उनके घर के बाहर ऐसे बेइज्जत किया जा रहा है। उन्होंने अपना सब कुछ फैमिली को दे दिया, कई साल रेंट पर रहे तनु वेड्स शेरू की शूट पर रिक्शा से आते थे अभी बीते साल तो यह बंगला? देख कर दुख हो रहा है यह सब। इसके अलावा कंगना रनौत ने लिखा कि नवाज साहब ने आज तक जो भी किया अपने भाइयों को दे दिया।पूर्व पत्नी जिससे कई साल पहले तलाक दे दिया था वह बच्चों को साथ में पाल रहे थे। वह बच्चों के साथ दुबई में रह रही थी (आलिया) और उन्होंने अपनी मां के नाम पर एक बंगला खरीदा था। कंगना आगे लिखते हैं कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुझसे घर को डिजाइन करने के लिए चिप्स लिए, हम बहुत एक्साइटिड थे। हमने एक साथ घर में हाउस पार्टी भी की थी।
वही कंगना साथ ही लिखते हैं कि मैं रिलेटेड ऑफिसर से रिक्वेस्ट करना चाहती हूं कि उसे तुरंत उसके अपार्टमेंट भेजा जाए जो नवाज ने उनके लिए एवरेस्ट अपार्टमेंट में लिया है।वह वहां से अपनी कानूनी मांगों को पूरा कर सकती है। वही नवाज की बूढ़ी मां को इस तरह से धमका नहीं सकती जो अभी बंगले के अंदर बंद है और बेटे का इंतजार कर रही है।
Leave a comment