
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत बेहद खास तरीके से हुई है। जहां एक तरफ गुजरात टाइटन्स ने चन्नई को हराकर जीत हासिल कर ली है। वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली इस टीम को एक बड़ा झटका लगा है। घुटने की चोट के कारण न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पूरे सीजन से ही बाहर हो गए है।
बता दें कि आईपीए का आगाज शुक्रवार यानी की 31 मार्च को हुआ है। इसके बाद हुए सीजन के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से धूल चटा दी है। इस बीच विलियमसन चोटिल हुए और टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए है। इसके साथही गुजरात फ्रेंचाइजी ने विलियमसन को 2023 मिनी ऑक्शन में 2 करोड़ रूपये की बोली लगाकर खरीदा था। वहीं यह घटना मैच मे चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान 13वें ओवर में हुई है। इस ओवर में ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने हवाई शॉट खेला था, जिस पर विलियमसन ने कैच लेने की कोशिश की थी। बाउंड्री पर हवा में छलांग लगाने के बावजूद विलियमसन कैच तो नहीं ले पाए, लेकिन टीम के लिए कुछ रन जरूर बचा दिए। फिलहाल उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है।
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 18 अप्रैल, 2008 को हुई थी। पहले सीज़न में, 8 टीमें शामिल थीं और इसे भारतीय टेलीविज़न के माध्यम से दर्शकों को प्रसारित किया गया था। सेकंड सीजन 2009 में खेला गया था, जबकि 2020 में इसे कोविड-19 के कारण बीच में रोक लग गई थी, लेकिन बाद में संयोजकों द्वारा इसे अधूरा नहीं छोड़ा गया था। 2021 में भारत में दूसरी बार IPL आयोजित किया गया था।
Leave a comment