
2024 में अमेरिका में कमला सरकार ?
अमेरिका में चुनाव, भारतीय कमला का 'दांव' !
चुनावी 'दंगल' तैयार, कमला हैरिस की हुंकार
कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार
डोनाल्ड ट्रप के खिलाफ डेमोक्रेट का 'ट्रंप कार्ड'
नई दिल्ली :अमेरिका में चुनाव का बिगुल बज चुका है और इसकी झलक आज सुबह देखने को मिली.जब अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी ने कमला हैरिस को अपना उम्मीदवार चुना गया. डेमोक्रेटिक पार्टी के इस फैसले से जहां पूरी दुनिया खुश है. वहीं कमला हैरिस ने इस पद को हासिल करके एक इतिहास रच दिया है.
आपको बता दें कि, दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश का नेतृत्व भारत की बेटी करेगी. ये सवाल नहीं संभावना है कि क्या दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला भारतीय मूल की होगी और यह भारत के लिए गौरव का पल भी है. अमेरिका में चुनावी दंगल का ऐलान हुआ तो अमेरिका में भारतीय मूल की महिला ने भी दांव-पेंच लगाना शुरू कर दिया.
वहीं हम बात कर रहे है, कमला हैरिस की. कमला हैरिस अमेरिका की तरफ से पहली इकलौती अश्वेत महिला हैं, जो अमेरिका के उपराष्ट्रपति के चुनाव मैदान में हैं. वो अब राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन की सहयोगी होंगी. इसके साथ ही कमला हैरिस उपराष्ट्रपति का टिकट पाने वाली पहली एशियन-अमेरिकन महिला भी हैं.
जानें कौन हैं कमला हैरिस?
कमला हैरिस का जन्म 20अक्टूबर, 1964को ऑकलैंड में हुआथा.कमला ने स्कूली शिक्षा प्राप्त कीहावर्ड यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त की. वहीं उन्होनें कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की. कमला का परिवारचेन्नई का रहने वाला है. कमला हैरिस की मां श्यामा गोपालन एक कैंसर रिसर्चर थी. साथ ही कमला के पिता डोनाल्ड रिस जमैकन स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसरहैं. और कमला की एक छोटी बहन भी हैं जिसका नाम है माया हैरिस. हैरिस साल 2016में हिलेरी क्लिंटन के प्रचार अभियान का हिस्सा थीं
वहीं कमला हैरिस फिलहाल कैलिफोर्नियासे सेनिंटर है. यानी अब कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रंप को टक्कर देंगी..और अगर इस बार कमला हैरिस की विजय होती है तो संभव है 2024में डेमोक्रेटिक पार्टी उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना दे और अटॉर्नी जनरल से उपराष्ट्रपति तक का सफर उनका कैसा रहा वो भी बताते है.
Leave a comment