
नई दिल्ली :साउथ के सुपरस्टार कमल हासन की अपकमिंग फिल्म 'इडियन 2' के बारे में कोई न कोई खबरें सामने आती रहती हैं. अभी कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग बंद पड़ी हुई है. इसी कारण फिल्म के मेकर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा. आपको बता दें की इस फिल्म की शूटिंग करते समय सेट पर हादसा हो गया और कमल हासन को चोट भी लग गई थी.
वहीं चोट लगने के बाद से ही अफवाहें आ रही थी कि, फिल्म को जल्द ही बंद किया जा सकता है. लेकिन अब खबर आ रही है कि फिल्म के मेकर्स ने 'इंडियन 2' को दो हिस्सों में रिलीज करने की योजना बनाई है. ओरिजिनल फिल्म 'इंडियन' का दूसरा पार्ट 'इंडियन 2' के नाम से रिलीज किया जाएगा. शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कमल हासन एक बहादुर और निडर इंसान की भूमिका में दिखाई देंगे.कमल हासन के साथ इस फिल्म में साउथ की जानी मानी अदाकारा काजल अग्रवाल नजर आएंगी. काजल फिल्म में अहम भूमिका में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो काजल अग्रवाल फिल्म में बुजुर्ग महिला की भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी.
'इंडियन 2' इस साल रिलीज होने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म है. बीते दिनों जब फिल्म को बंद करने की खबर सामने आई तो दर्शकों को काफी बड़ा झटका भी लगा था. खबर है कि इंडियन 2' को 60% शूट कर लिया गया है. लॉकडाउन के बाद ही इस पर काम शुरु किया जाएगा, और अब देखना होगा ये फिल्म इसी साल रिलीज होती है या फिर कोरोना और लॉकडाउन के चलते इसे अगले साल रिलीज किया जाएगा ये आने वाला वक्त बताएगा.
Leave a comment