
Kalyan Banarjee Lashesh Out On Scindia: इस बार के संसद सत्र में बहस तो दूर सदन सही ढ़ग से चल नहीं पा रहा है। एक तरफ सत्तापक्ष जॉर्ज सोरोस को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है, तो दूसरी तरफ विपक्ष अडाणी मामले पर पीछे हटने को तैयार नहीं है और लगातार संसद में प्रदर्शन कर रहा है। इसी बीच टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने ऐसा बयान दिया है। जिसका बाद हंगामा खड़ा हो गया है।
दरअसल लोकसभा में अपनी बात रखते हुए कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साध दिया। उन्होंने कहा कि सिंधिया दिखने वाले अच्छे इंसान हो सकते हैं लेकिन वह खलनायक भी हो सकते हैं। कल्याणा बनर्जी ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए सिंधिया से कहा कि आप लेडी किलर हो। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस देखने को मिली।
दोनों नेताओं के बीच जमकर नोकझोंक
कल्याण बनर्जी ने कहा कि सिधिंया खानदान से महाराज हैं तो क्या सबको छोटा समझते हैं, इस पर सिंधिया ने कहा कि आप निजी टिप्पणी कर रहे हैं। मेरा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है। अगर मेरे परिवार के बारे में गलत बोलेंगे तो मैं बर्दाश्त नहीं करुंगा। हालांकि, मामला गरमाया देख कल्याण बनर्जी को लेकर माफी मांगी लेकिन, सिंधिया ने कहा कि उनकी माफी को स्वीकार नहीं करेंगे।
महिला सांसदों ने किया विरोध
कल्याण बनर्जी के इस बयान पर अब सियासत गरमा गई है। जानकारी के अनुसार भाजपा के महिला सांसदों ने संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू के खिलाफ शिकायत करने की योजना बनाई हैं। महिला सांसदों का कहना है कि कल्याण बनर्जी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी की है। उनको निष्कासित किया जाना चाहिए।
Leave a comment