AFGHANISTAN: फिर बम धमाके से दहला काबुल, 2 रूसी राजदूत सहित 20 लोगों की मौत

AFGHANISTAN: फिर बम धमाके से दहला काबुल, 2 रूसी राजदूत सहित 20 लोगों की मौत

नई दिल्ली:अफगानिस्तान राजधानी काबूल की धरती एक बार फिर बम धमाके से दहल उठी है। जिसमें 20 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं कई लोग घायल हो गए है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकम विभाग की टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी है। साथ ही मृतकों की संख्या में इजाफा होने की खबरें भी सामने आ रही है।

जानकारी के अनुसार, धमाका काबुल शहर के दारुल अमन इलाके में हुआ। इस इलाके में ही रूसी दूतावास है।जिसमें 2रूसी राजदूत सहित 20लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि दूतावास के बाहर तैनात तालिबान के सुरक्षा गार्ड्स ने हमलावर को पहचान लिया था। सुरक्षा गार्ड्स ने  हमलावर पर गोली भी चलाई गई लेकिन इस बीच जोरदार धमाका हो गया और ये हादसा हो गया। इससे पहले राजधानी काबूल की मस्जिद में बम धमाके की खबर सामने आई थी। जिससे 20 ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 40 से ज्यादा लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए है।

 बम धमाके की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया था। बम धमाका मस्जिद में नमाज पढ़ने के वक्त हुआ है। दरअसल तालिबान के प्रतिद्धंदी IS ने पिछले कुछ दिनों में अफगानिस्तान में हमले तेज कर दिए है और इस हमले के पीछे भी उसी आकतंकी संगठन के होने का शक जताया गया था।

Leave a comment