ज्योति का चल रहा किसी के साथ अफेयर, पवन सिंह ने लगाया पत्नी पर आरोप

ज्योति का चल रहा किसी के साथ अफेयर, पवन सिंह ने लगाया पत्नी पर आरोप

Pawan Singh Divorce: भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह से अलग होने के लिए अलग-अलग पैंतरे अपना रहे हैं। दोनों का परिवार के बीच दोनों के रिश्तों को लेकर जंग छिड़ी हुई है। 8 अक्टूबर को पवन और ज्योति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना पक्ष रखा। इस दौरान एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाएं। ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर कई आरोप लगाए, जिसमें शादी के बाद अक्षरा सिंह से अफेयर, ज्योति का गर्भपात कराने और चुनाव के लिए सिंदूर से मांग भरकर उनका इस्तेमाल करने जैसे आरोप शामिल हैं। वहीं पवन सिंह ने भी उनसे दूर होने के लिए ज्योति का शादी के बाद कि और से अफेयर का आरोप लगाया।
 
क्यों बिगड़ा रिश्ता
 
मीडिया ने जब ज्योति से पूछा कि उनके और पवन सिंह के बीच दरार आने की क्या वजह थी। उन्होंने कहा कि इस बात का जवाब मैं भी चाह रही हूं। पवन जी से संपर्क करने की कोशिश लगातार मैं भी कर रही हूं कि एक वजह हमें भी बता दीजिए कि हमारी गलती कहां रही है।
 
मैसेज भेजा ज्योति लगाया गया आरोप
 
ज्योति ने आगे कहा कि हम लोग लगभग डेढ़ से दो साल साथ में रहे हैं। वह हमारे साथ रहते थे और दवा हमें खिलाते थे, जिसका विरोध हम करते थे कि ये ऐसा नहीं होगा। मैं आपकी पत्नी हूं। कब तक मुझे जबरदस्ती दवा खिलाते रहेंगे। मेरे शरीर पर भी दवा का गलत असर हो रहा है। मैंने पहले भी इंटरव्यू में बोला है कि किसी के द्वारा पवन जी के फोन में मैसेज भेजा गया था कि ज्योति सिंह का किसी के साथ अफेयर है। बस उस एक ऑडियो की वजह से पवन सिंह ने ज्योति से रिश्ता तोड़ दिया। 

Leave a comment