Junior Mahmood Died: जूनियर महमूद हारे जिंदगी की जंग, 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Junior Mahmood Died:  जूनियर महमूद हारे जिंदगी की जंग, 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Junior Mahmood Died: अपने जमाने के मशहूर अभिनेता जूनियर महमूद उर्फ नईम सैय्यद का निधन हो गया। उन्होंने रात करीब 2.00 बजे अंतिम सांस ली। जूनियर महमूद की उम्र 67 साल थी। पिछले कुछ सालों से वो पेट के कैंसर से जूझ रहे थे। आज दोपहर को जुम्मे की नमाज के बाद अभिनेता को सुपर्द-ए-खाक किया जाएगा।

जूनियर महमूद के बेटे ने जानकारी दी कि 18 दिन पहले ही उन्हें उनके पापा के पेट के कैंसर के लास्ट स्टेज होने की जानकारी मिली थी। टाटा मेमोमरिल अस्पताल के डीन ने कहा था कि अब उनके जिंदगी के महज दो ही महीने बचे हैं और ऐसे में उन्हें अस्पताल में रखना ठीक नहीं होगा।

700 लोग आए मिलने

अस्पताल के डीन ने कहा था कि जूनियर महमूद की हालत गंभीर है और अंतिम स्टेज पर है ऐसे में कैंसर के इलाज के दौरान कीमोथेरेपी काफी दर्दनाक साबित होगी इसलिए ये बेहतर होगा कि वो अंतिम पलों को अपने घऱ में अपने करीबियों के बीच गुजारें जिसके बाद उनका घर में ही इलाज चल रहा था। बीमारी की हालत में जूनियर महमूद के जानने और चाहने वालों में से 700 लोग उनसे मिलने आए थे जिसमें जॉनी लीवर, सचिन पिलगांवकर और जीतेंद्र जैसी हस्तियां भी शामिल रहीं।

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कमाए खूब नाम

जूनियर महमूद ने 60 और 70 के दशक में कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर नाम कमाए थे। तो वहीं बाद में वयस्क अभिनेता के तौर पर भी खूब नाम कमाए। उन्होंने कई सारी हिंदी और मरीठी फिल्में की। जिसमें नौनीहाल, मोहब्बत जिंदगी है, संघर्ष, ब्रह्मचारी, फरिश्ता, हकटी पतंग, अनजाना, दो रास्ते, यादगार, आन मिलो सजना, जौहर महमूद ने हांगकांग, कारवां, हाथी मेरे साथी, छोटी बहू, चिंगारी, हरे राम हरे कृष्ण, गीत गाता जैसी फिल्में शामिल है।

Leave a comment