जूस बेचने वाला मोहम्मद आशिक बना मास्टरशेफ इंडिया 8 का विजेता, ट्रॉफी के साथ मिले लाखों रुपये

Master Chef India 8 Mohammed Aashiq: मास्टरशेफ इंडिया का सीजन लगभग 8 हफ्तों तक चला।इस बार विकास खन्ना, रणवीर बरार और पूजा ढींगरा शो जज कर रहे थे. जजेज की गाइडेंस में मोहम्मद आशिक हर दिन खुद को निखारते गए.और आखिर में वो लम्हा आ ही गया, जब उन्होंने मास्टरशेफ इंडिया की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।8 दिसंबर को मास्टरशेफ इंडिया फिनाले था, जिसमें 24 साल के मोहम्मद आशिक को मास्टरशेफ विनर अनाउंस किया गया. लगभग महीनों के संघर्ष के बाद मोहम्मद आशिक मास्टरशेफ की ट्रॉफी उठाने में कामयाब रहे हैं।

मोहम्मद आशिक बने विनर

मास्टरशेफ इंडिया के सभी जजेज ने भी उनकी शानदार कुकिंग स्किल्स को नोटिस किया। और उनकी मेहनतरंग लाई।जिसके बाद उन्होंने उन्हें विजेता चुना।मोहम्मद आशिक को ईनाम के तौर पर 25 लाख रुपये भी मिले। मोहम्मद आशिक के साथ रुखसार सईद और नंबी जेसिका भी फिनाले तक पहुंचने में कामयाब रही थीं. पर शो के आखिरी पड़ाव में पहुंचकर वो विनर बनने से चूक गईं. शो में नंबी जेसिका दूसरे स्थान पर रहीं।वहीं रुखसार तीसरी पोजिशन हासिल करने में कामयाब रहीं. मोहम्मद आशिक के विनर बनने पर शो के जज रणवीर बरार ने उन्हें सोशल मीडिया पर भी बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया- प्रेरणादायक शुरुआत से लेकर चुनौतीपूर्ण सफर तक, आप हमेशा निडर होकर डटे रहे. मास्टरशेफ बनने पर आपको बधाई।

मोहम्मद आशिक को ईनाम के तौर पर 25 लाख रुपये भी मिले। मोहम्मद आशिक के साथ रुखसार सईद और नंबी जेसिका भी फिनाले तक पहुंचने में कामयाब रही थीं. पर शो के आखिरी पड़ाव में पहुंचकर वो विनर बनने से चूक गईं. शो में नंबी जेसिका दूसरे स्थान पर रहीं।वहीं रुखसार तीसरी पोजिशन हासिल करने में कामयाब रहीं. मोहम्मद आशिक के विनर बनने पर शो के जज रणवीर बरार ने उन्हें सोशल मीडिया पर भी बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया- प्रेरणादायक शुरुआत से लेकर चुनौतीपूर्ण सफर तक, आप हमेशा निडर होकर डटे रहे. मास्टरशेफ बनने पर आपको बधाई।

 आखिर कौन हैं मोहम्मद आशिक?

मोहम्मदआशिक कर्नाटक के मैंगलोर के रहने वाले हैं. मास्टरशेफ बनने से पहले वो अपने गांव में कुलुक्की हब नामक जगह पर एक जूस की दुकान चलाते थे।उन्हें खाना बनाने का काफी शौक था, जिसकी वजह से वो मास्टरशेफ इंडिया में पहुंचे।मोहम्मदआशिक ने मास्टरशेफ इंडिया के पीछले सीजन में हिस्सा लिया था. पर वो शो जीतने में नाकाम रहे थे।

विनर बनने के बाद उन्होंने बताया कि 'मैं मास्टरशेफ इंडिया में अपने सफर के लिए बेहद शुक्रगुजार हूं. एलिमिनेशन राउंड से लेकर ट्रॉफी जीतने तक, सब कुछ मेरे लिए बहुत गहरा सबक था. मास्टरशेफ ने मेरी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया है. ऐसा लग रहा है कि यहां सब कुछ सपना है।

Leave a comment