JITIYA VRAT 2022: 17, 18 या 19 किस दिन मनाया जाएगा जितिया त्यौहार, इस खबर में मिलेगी पूरी जानकारी

JITIYA VRAT 2022: 17, 18 या 19 किस दिन मनाया जाएगा जितिया त्यौहार, इस खबर में मिलेगी पूरी जानकारी

नई दिल्ली: हिंदू धर्म मे जीवित्पुत्रिका व्रत पुत्र प्राप्ति और संतान की लंबी आयु के लिए रखा जाता है। इसे जितिया या जिउतिया व्रत के नाम से जाना जाता है। वहीं इस व्रत की बात करें तो ये कुल तीन दिनों तक चलता है, जिसकी शुरूआत नहीए-खाए से कि जाती है। इसके अलावा व्रत में महिलाएं दूसरे दिन निर्जला व्रच रखती है और तीसरे दिन व्रत का पारण किया जाता है। इस बीज रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की तरह जितिया व्रत को लेकर भी लोग कन्फ्यूज हो रहे है। कई लोग इस व्रत के लिए 17 सितंबर का दिन शुभ बता रहे है तो वही कई लोग 18 सितंबर का दिन बता रहे है।

जीवित्पुत्रिका व्र्रत कब?

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका व्रत रखा जाता है। इस बार यह व्रत 18 सितंबर 2022, रविवार को निर्जला रखा जाएगा जिसकी तिथि दोपहर 04 बजकर 32 मिनट तक रहेगी। अगले दिन यानी 19 सितंबर सुबह 06 बजकर 10 मिनट सूर्योदय के बाद व्रत का पारण किया जाएगा।

जितिया व्रत की कथा और पारण

इस व्रत की शुरूआत और पारण दोनों ही महत्वपूर्ण है। व्रत की शुरूआत नहाय-खाए के साथ होती है। व्रत के शुरू में महिलाएं सुबह सरगी खाती है। इसके बाद शाम को अग्रदेव भगवान गणेश और माता पार्वती की पूजा के साथ जीमूतवाहन की कथा सुनती हैं। खीरा, चना, पेड़ा, धूप की माला, लांग, इलाइची, पान-सुपारी सहित अन्य सामग्रियां अपने-अपने विधान अनुसार अर्पित किए जाते हैं। इसके बाद पारण में इस दिन मडुआ की रोटी के साथ -साथ नोनी साग और सात प्रकार की सब्जी बनाने की परंपरा है।

मिथिला पंचांग के अनुसार

16 सितंबर शुक्रवार को नहाए खाए

17 को व्रत

18 सितंबर को शाम को पारण

बनारसी पंचांग के अनुसार

18 सितंबर को अष्टमी का व्रत श्रेष्ठ है

Leave a comment