Phone pe, paytm को टक्कर देने आ रहा रिलायंस jio pay, जानें क्या हैं सुविधा

Phone pe, paytm को टक्कर देने आ रहा रिलायंस jio pay, जानें क्या हैं सुविधा

Jio-PaySound box: आज के आधुनिक समय में लोग यूपीआई यूनिफाइडपेमेंट्स इंटरफेस ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल अधिक हो रहा है और लोग 1 रूपये से लेकर हजारों की पेमेंट यूपीआई के जरिए कर रहे हैं। पेमेंट की तुरंत जानकारी के लिए साउंड बॉक्स पेमेंट सिस्टम की शुरुआत की थी। इसकी मदद से पेमेंट करते ही फौरन दुकानदार को बिना फोन खोले या बैंक स्टेटमेंट देखे ये पता लगा जाता है कि पेमेंट बैंक अकाउंट में आ गया है। साउंड बॉक्स की सक्सेस को देखते हुए फोन-पे और भारत-पे ने भी अपने-अपने साउंड बॉक्स लॉन्च किए थे। इन सबके बाद अब रिलायंस भी अपना कदम बढ़ाने जा रही है।

जियो-पे के साउंड बॉक्स पर हो रहा काम

कंपनी अपने जियो-पे ऐप के लिए साउंड बॉक्स पेमेंट सिस्टम पर काम कर रही है। टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने कुछ ब्रिक-और-मोर्टार स्टोर्स में कर्मचारियों के साथ अपने खुद के साउंड बॉक्स की टेस्टिंग पर काम कर रही है। ये टेस्टिंग रिलायंस के इंटरनल कैंपस में की जा रही है। दरअसल, ये दूर-दराज में बैठे व्यापारियों के लिए उपलब्ध नहीं है। लेकिन अन्य साउंड बॉक्स की तरह जब कोई ग्राहक जियो-पे की मदद से पेमेंट करता है। तो ये बॉक्स इसकी जानकारी बोलकर देता और बताता है कि कितने रुपए अकाउंट में आ गए है। इसका फायदा उन दुकानदारों को तब होता है। जब दुकान पर भीड़ हो या फिर उनके पास फोन उपलब्ध नहीं हो। तब साउंड बॉक्स का फायदा मिलता है।

पेटीएम लाने जा रहा ये सुविधा

दरअसल, जियो-पे के साउंड बॉक्स की सुविधा के बाद अब पेटीएम मार्किट में अपने साउंड बॉक्स को यूनिक बनाने के लिए पेटीएम ने इसमें म्यूजिक फेसिलिटी देना शुरु कर दिया है। साउंड बॉक्स में गाना लाने का मुख्य उद्देश्य यह होगा कि दुकानदारी काम न होने के दौरान इसमें अपने मन पसंद गाना सुन सकते है।

Leave a comment