'वो मंदिर तो बेकार का है’, राम मंदिर को लेकर रामगोपाल यादव का विवादित बयान

'वो मंदिर तो बेकार का है’, राम मंदिर को लेकर रामगोपाल यादव का विवादित बयान

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग चल रही है। चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने राम मंदिर को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया जिससे वो चर्चाओं में आ गए और विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, रामगोपाल यादव ने कहा है कि मंदिर तो बेकार है, ऐसे मंदिर नहीं बनाए जाते हैं। बयान देते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि 'वो मंदिर तो बेकार का है, मंदिर ऐसे बनाए जाते हैं? मंदिर ऐसे नहीं बनते हैं, पुराने मंदिर देख लीजिए दक्षिण से से लेकर उत्तर तक देख लीजिए.. नक्शा ठीक नहीं बना है उसका। वास्तु के लिहाज से ठीक नहीं बनाया गया है।'

उनके इस बयान पर सियासत गर्म हो गई है और भाजपा रामगोपाल यादव पर हमलावर हो गई है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बयान को हिंदू विरोधी बताया है और कहा है कि रामभक्त हिंदू समाज का अपमान किया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामगोपाल के बयान से समाजवादी पार्टी की मंशा सामने आ गई है।

भाजपा ने घेरे में लिया

तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने भी सपा नेता को घेरे में लिया है और कहा है कि, 'कब्रिस्तान बनवाना अच्छा था, मंदिर बेकार है। इनके लिए वो उत्तर प्रदेश अच्छा था जो मुख्तार अंसारी, अबू सलेम, अतीक अहमद और छोटा शकील के लिए जाना जाता था और आज वो यूपी इनके जमाने में अपराध को सैद्धांतिक स्वीकार्यता मिल गई थी।

रामगोपाल यादव से पूछे सवाल

 उन्होंने कहा, फिल्में क्या बनती थी यूपी में- जिला गाजियाबाद, लखनऊ सेंट्रल, मिर्जापुर.. यानि पूरी अपराध केंद्रित फिल्में बनती थी, ये अच्छा था। सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा, आज अयोध्या, काशी, कुशीनगर, प्रयाग यहां पर उभरता हुआ यूपी बेकार है। मैं प्रोफेसर रामगोपाल यादव से पूछना चाहूंगा कि सूर्यतिलक हुआ इतना शानदार और साइंटिफिक, वो बेकार था? एक लाख करोड़ का व्यापार तो उस समय हो गया जब मंदिर का उद्घाटन हुई। एयरपोर्ट बन गया अयोध्या में, वो बेकार था?'

Leave a comment