Delhi Weather: दिल्ली में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, आसमान से बरसते आग के गोलों से लोग हुए परेशान

Delhi Weather: दिल्ली में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, आसमान से बरसते आग के गोलों से लोग हुए परेशान

Delhi Weather Today: इस समय पूरे देशभर में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया हैं। जहां एक तरफ दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत तक गर्मी से परेशान हैं। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली,नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा गुरूग्राम समेत एनसीआर के कई इलाकों में आसमान से आग बरस रही हैं। इसके साथ ही सोमवार को दिल्ली में तापमान सामान्य से काफी ज्यादा दर्ज किया गया था।

मौसम विभाग ने दिया ये अपडेट

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, अब दिल्ली-एनसीआर में दिल्लीवालों को 42 डिग्री सेल्सियस तापमान का टॉर्चर झेलना पड़ सकता है। वहीं आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का कहर अभी और देखने को मिल सकता हैं। गौरतलब है कि अगले तीन-चार दिनों तक दिल्ली का आसमान साफ रहेगा और बारिश भी हो सकती है। राहत की बात तो ये है कि दिल्ली-एनसीआर में अभी हीटवेव जैसी स्थिति नहीं है। इसके साथ ही मौसम विभाग का मानना है कि 7 मई की रात को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही हैं।

आज कहां-कैसा मौसम रहेगा

वहीं ये भी कयास लगाए जा रहे है कि आने वाले 4 से 5 दिनों में दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में 43 डिग्री तक तापमान पहुंच सकता है। जबकि दिल्ली के 9 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच बना रह सकता है। न्यू मोती बाग में 235, बुराड़ी क्रॉसिंग में 289, पूषा में 276, बवाना में 295, वजीरपुर में 289,मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 217, नजफगढ़ में 260, रोहिणी में 300, अशोक विहार में 288, नेहरू नगर में 244,जेएलएन स्टेडियम में 208, आईजीआई एयरपोर्ट में 381,पूसा में 294, नॉर्थ कैंपस डीयू में 254, आया नगर में 266, पंजाबी बाग में 276, आरके पुरम में 276, सिरी फोर्ट में 235, आईटीओ में 223, डीटीयू में 270, अलीपुर में 277 अंक बने रहेंगे। 

Leave a comment