Kulgam Encounter: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

Kulgam Encounter: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

Kulgam Encounter:जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के हाथों तीन आतंकी मारे गए है। सूत्रों के अनुसार, इलाके में दो आतंकवादी और एक ओवर ग्राउंड वर्कर को चारों तरफ से घेरा गया है। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। मंगलवार को कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तड़के ही मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। जिसके बाद उनको ठिकाने से बाहर निकालने के लिए एक अभियान शुरू किया गया।

दोनो ओर से फायरिंग जारी

जब आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देखा तो उन पर फायरिंग शुरू कर दी। फिर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। दोनों की ओर से फायरिंग अभी जारी है। ये मुठभेड़ पुंछ आतंकी हमले के बाद हुआ है, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था और चार अन्य घायल हो गए थे। ये मुठभेड़ ऐसे समय पर हुई है जब अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं। कुलगाम भी इसी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है।

पुंछ में हुआ था आतंकी हमला

वहीं इससे पहले 4 मई को जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत सामने आई थी जहां आतंकियों ने पुंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमला कर दिया। इसमें एक जवान शहीद हो गया है तो वहीं 4 जवान घायल हो गए हैं। काफिले में जो गाड़ियां थी उनको शाहसितार के पास, जनरल क्षेत्र में एयर बेस के अंदर सुरक्षित कर दिया है। वहीं हमले के बाद आतंकी फरार हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने कई राउंड फायरिंग की थी। जो गाड़ियां काफिले में चल रही थी उन पर गोलियों के कई निशान हैं। फायरिंग के वजह से गाड़ियों के शीशे भी टूट गए हैं। ये हमला सुनरकोट के सेनाई गांव के पास हुआ है।

Leave a comment