Jharkhand Hemant Soren: बिहार के बाद अब झारखंड में होगा खेला! बड़े उलटफेर की जताई गई आशंका

Jharkhand Hemant Soren: बिहार के बाद अब झारखंड में होगा खेला! बड़े उलटफेर की जताई गई आशंका

Jharkhand Hemant Soren: बिहार के बाद अब झारखंड में सियासी तापमान काफी बढ़ गया है। झारखंड की राजनीति में हर दिन एक नया घटनाक्रम देखने को मिल रहा है। जहां बीते दिन हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी हो गई। दूसरी तरफ चंपई की ओर से राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश किया गया लेकिन राजभवन की तरफ से उन्हें सरकार बनाने का न्योता नहीं मिला।

 जबकि चंपई सोरेन ने 43 विधायकों का समर्थन पत्र राजभवन को भेजा है। यही नहींखबर ये भी सामने आ रही है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन के चार विधायक गायब हैं। दरअसल, हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा और उनके सहयोगी विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट करने की तैयारी कर रही हैं। सर्किट हाउस में पीछे के दरवाजे से एक बड़ी बस अंदर लाई गई। वहीं विधायकों को स्पेशल फ्लाइट से हैदराबाद भेजा जा रहा है। कहा जा रहा है कि ये फ्लाइट शाम तक हैदराबाद पहुंच सकती है।

राष्ट्रपति शासन की हुई मांग

यहां तक कि राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग हो रही है। इसी बीच बीजेपी नेता निशिकांत दूबे का बयान भी चर्चाओं में बना हुआ है क्योंकि वह पहले ही झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर चुके हैं। ऐसे में सबके मन में यही सवाल है कि झारखंड की सियासत में आने वाले वक्त में क्या बदलाव होने वाला है।

बीते दिन झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हो गई। हालांकि सीएम सोरेन को गिरफ्तारी की आशंका पहले से थे इसीलिए उन्होंने एक वीडियो रिकार्ड किया है। इस वीडियो को झारखंड के मुख्यमंत्री भवन से जारी किया गया है। इस वीडियो में पूर्व सीएम सोरेन कह रहे हैं कि मुमकिन है कि ईडी आज उन्हें गिरफ्तार कर ले। लेकिन उन्हें इसकी बिल्कुल भी चिंता नहीं है क्योंकि वो शिबू सोरेन के बेटे हैं।

जारी किया वीडियो

इस वीडियो में सोरेन कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि पूरे दिन की पूछताछ के बाद उन्होंने मुझे गिरफ्तार करने का फैसला किया है। पूर्व सीएम सोरेन ने दावा किया है कि मुझे उस मामलों में गिरफ्तार किया जा रहा है जिसका मेरे से कोई संबंध ही नहीं है। हेमंत ने ईडी का नाम न लेते हुए उस तरफ इशारा करते हुए कहा है कि उनके पास कोई सबूत नहीं है।

Leave a comment