
नई दिल्ली : 2अक्टूबर यानि गांधी जयंती 2020के मौके पर बॉक्स ऑफिस तीन बड़ी फिल्में आपस में टकराने जा रही हैं. दरअसल, 2अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' , एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' और एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम सिंह' एक साथ बॉक्स ऑफिस पर एंट्री पर धमाल मचाएंगी. यह तीनों फिल्में 2अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन रिलीज हों रहीं हैं. वहीं बॉक्स ऑफिस पर तीनों फिल्मों का जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा.
वहीं अगर फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' की बात करें तो रणवीर सिंह इस फिल्म के मुख्य किरदार में है, फिल्म को दिव्यांग ठक्कर ने डायरेक्ट किया है और यश राज स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में रणवीर सिंह एक गुजराती छोकरे का किरदार निभा रहे हैं, जिसका नाम जयेश है और वहीं फिल्म में जयेशभाई एक साधारण व्यक्ति हैं, जो एक असाधारण स्थिति में कुछ असाधारण करते हुए समाप्त होता है. जयेशभाई संवेदनशील और दयालु हैं. वो पितृसत्तात्मक समाज में पुरुषों और महिलाओं के बीच समान अधिकारों में विश्वास करता
फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' में एक्टर जॉन अब्राहम और एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार मुख्य किरदार में है, फिल्म का डायरेक्शन मिलाप जावेरी कर रहें हैं जो कि इस फिल्म के पहले पार्ट यानि सत्यमेव जयते के भी डायरेक्टर थे. वहीं फिल्म में जॉन अब्राहम पुलिस अफसर का किरदार निभा रहें है और दिव्या खोसला फिल्म में जॉन अब्राहम के अपॉजिट में नजर आएंगी. पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 89.05करोड़ की कमाई की थी.
साथ ही फिल्म 'सरदार उधम सिंह' की बात करें तो इस फिल्म में एक्टर विक्की कौशल मुख्य किरदार में हैं. फिल्म को सुजीत सरकार ने डायरेक्ट किया हैं. वहीं फिल्म में विक्की कौशल स्वतत्रंता सेनानी सरदार उधम सिंह की बहादुरी को स्क्रीन पर पेश करते हुए देखे जाएंगे. 1919 में सरदार उधम सिंह ने जलियांवाला बाग नरसंहार को सही ठहराने वाले माइकल ओ ड्वायर को 1940 में लंदन में गोली मार दी थी. वहीं अब तीनों फिल्मे 2 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार है. साथ ही तीनों फिल्मों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी.
Leave a comment