IND VS ENG: जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को किया गुमराह, जीत में दिया अहम योगदान

IND VS ENG: जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को किया गुमराह, जीत में दिया अहम योगदान

नई दिल्ली:  भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया था।पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड पर बड़ी जीत दर्ज की है। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के बाद भारत ने इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत का नया रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले भारत ने कभी इंग्लैड को इतने बड़े अंतर से नहीं हराया है। इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज ने जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से गुमराह कर दिया।

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरूआत निराशा जनक रही है। इंग्लैंड की टीम 25.2 ओवर में 110 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद भारत की सलामी जोड़ी ने 18.4 ओवर में 111 रन के विजयी लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत की जीत में जसप्रीत बुमराह ने बेहद अहम योगदान दिया है। उन्होंने बुमराह ने 7.2 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट हासिल किए।

इसके साथ ही काफी लंबे समय बाद भारत के सालामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी एक बार फिर मैदान में दिखाई है। कप्तान रोहित शर्मा ने 58 गेंद में नाबाद 76 रन की आतिशी पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। धवन ने 54 गेंद में नाबाद 31 रन की पारी खेली। 

Leave a comment