जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास

भारत ने  जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी के दम पर पहले टेस्ट मैच के चौथे ही दिन वेस्टइंडीज को 318 रनों से करारी मात दी।

इसके साथ ही टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली और अपने पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप मैच में 60 अंक हासिल कर लिये। कम रन देकर ज्यादा से ज्यादा विकेट लेना किसी भी गेंदबाज का सपना होता है।

आपको बता दे कि 25 साल के जसप्रीत बुमराह एंटीगा टेस्ट में ऐसी ही उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रहे और बड़ा कीर्तिमान रच डाला। बुमराह सबसे कम रन देकर टेस्ट की एक पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। बुमराह से पहले यह रिकॉर्ड वेंकटपति राजू के नाम था, जिन्होंने 1990 में श्रीलंका के खिलाफ चंडीगढ़ में 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।

Leave a comment