Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live Update: एक बजे तक जम्मू-कश्मीर में 41.17% मतदान, पोलिंग बूथ पर लोगों की भीड़

Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live Update:  एक बजे तक जम्मू-कश्मीर में 41.17% मतदान, पोलिंग बूथ पर लोगों की भीड़

Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live Update:  जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का पहला चरण आज, 18 सितंबर 2024, को हो रहा है। इस चरण में 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है, जिसमें से 16 सीटें कश्मीर क्षेत्र और 8 सीटें जम्मू क्षेत्र से हैं।जम्मू क्षेत्र के तीन जिलों और कश्मीर घाटी के चार जिलों में वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों पर 90 निर्दलीय सहित 219 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण में 23 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। यह चुनाव अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में होने वाला पहला विधानसभा चुनाव है। चुनाव को देखते हुए।

मतदान का यह प्रक्रिया 10 वर्षों के बाद हो रही है, जो जनता के लिए अपनी आवाज को बुलंद करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस चरण में 23 लाख मतदाता 219 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त रखी गई है, जैसे कि पुलवामा के पिंगलेना में एक मतदान केंद्र के बाहर सुरक्षा बल तैनात दिखाई दिए। यह चुनावी प्रक्रिया न केवल राजनीतिक बदलाव का सूचक है बल्कि जम्मू-कश्मीर के लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी को मजबूत करने का भी प्रयास है।

चुनाव आयोग के अनुसार, एक बजे तक जम्मू-कश्मीर में 41.17% मतदान हुआ।

अनंतनाग में 37.90 फीसदी मतदान

डोडा 50.81 प्रतिशत वोटिंग

किश्तवाड़ 56.86 फीसदी मतदान

कुलगाम में 39.91 प्रतिशत वोटिंग

पुलवामा 29.84 फीसदी मतदान

रामबन 49.68 प्रतिशत वोटिंग

शोपियां 38.72 फीसदी मतदान

11 बजे कहां कितनी वोटिंग?

1. अनंतनाग- 10.26%

2. डोडा- 12.90%

3. किश्तवाड़- 14.38%

4. कुलगाम- 10.77%

5. पुलगाम- 9.18%

6. रामबन- 11.91%

7. शोपियां- 11.44%

23,27,580 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल

चुनाव आयोग के अनुसार पहल चरण में कुल 23,27,580 मतदाता हैं, जिनमें 11,76,462 पुरुष, 11,51,058 महिलाएं और 60 तृतीय लिंग के हैं।  चुनाव आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक, पहले चरण में 18 से 19 वर्ष के लगभग 1.23 लाख युवा मतदान करने वाले है। साथ ही 28,309 दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के 15,774 बुजुर्ग मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Leave a comment