
Amit Shah in Mendhar: जम्मू-कश्मीर में लगभग 10साल के बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। राज्य से अनुच्छेद 370हटने और लद्दाख के अलग होने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। आज केंद्रीय गृह मंत्री मेंढर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे है।
तीन परिवारों का शासन खत्म
मेंढर में चुनावी रैली को संबोधित हुए उन्होंने कहा कि ये चुनाव जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों का शासन समाप्त करने वाला है। उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला परिवार, मुफ्ती परिवार और नेहरू-गांधी परिवार ने यहां जम्हूरियत को रोक कर रखा था। इन्होंने पूरे जम्मू-कश्मीर में 90के दशक से 2014तक दहशतगर्दी फैलाई, जिसमें हमारे 40हजार युवा मारे गए।
भाजपा सरकार के आते ही बदला राज्य
उन्होंने कहा कि अगर 2014में मोदी जी की सरकार न आती तो पंचायत, ब्लॉक, जिले के चुनाव नहीं होते। आज नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से दशहतगर्दी को समाप्त किया है। यहां के युवाओं के हाथ में पत्थर की जगह लैपटॉप दिया है।'
90के दशक में आतंकवाद
मेंढर में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा '90के दशक में फारूक की मेहरबानी से आतंकवाद आया। जम्मू कश्मीर में कितनी गोलीबारी होती थी, याद है न आपको। क्योंकि यहां के आका पाकिस्तान से डरते थे। अब गोलीबारी होती है क्या? क्योंकि अब पाकिस्तान नरेंद्र मोदी से डरता है। इनकी हिम्मत नहीं है गोलीबारी करने की। अगर गोलीबारी की तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा।'
अमित शाह के संबोधन की 3बड़ी बातें
Leave a comment