सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल एक आतंकी के घर को बम से उड़ाया, दूसरे के मकान पर चलाया बुलडोजर

सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल एक आतंकी के घर को बम से उड़ाया, दूसरे के मकान पर चलाया बुलडोजर

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक तरफ जहां भारत सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं। वहीं, दूसरी तरफ कश्मीर में लगातार आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच, पहलगाम हमले में शामिल दो स्थानीय आतंकियों आदिल हुसैन थोकर  और आसिफ शेख का नाम सामने आया है। सुरक्षा बलों ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आदिल हुसैन के घर को बम से उड़ा दिया। तो वहीं, दूसरे आतंकी आसिफ शेख को घर को बुलडोजर से गिरा दिया।

लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं दोनों आतंकी

सूत्रों की मानें तो सुरक्षाबलों ने जिन दो आतंकियों के खिलाफ की है, वे  दोनों लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं। बता दें, सुरक्षाबलों ने अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके में स्थित आदिल हुसैन के घर को बम से उड़ा दिया। वहीं, त्राल स्थित आसिफ शेख के घर पर बुलडोजर चला दिया।

सुरक्षाबलों की मानें तो 22अप्रैल को हुए आतंकी हमले से जुड़े एक वीडियो में ये दोनों आतंकवादी नजर आए थे। जिसके बाद से सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रही है। सुरक्षाबलों ने बताया कि इन आतंकवादियों में दो स्थानीय आतंकवादी भी शामिल थे।

सुरक्षाबल चला रही सर्च अभियान

गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अब तक करीब 2000लोगों से पूछताछ की है। इस पूछताछ के जरिए कई संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है। बता दें, इस हमले में कुल 26मासूम लोगों की जान चली गई। आतंकवादियों ने हिंदुओं को निशाना बनाने के लिए बॉडी कैमरा और  एके-47राइफलों का इस्तेमाल किया। आतंकवादियों ने पहले पर्यटकों से उनके नाम पूछा, धर्म पूछा, फिर इसके बाद उनकी बेरहमी से हच्या कर दी गई।

इस हमले के बाद से लोग लगातार कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ऐसे में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों की तलाश कर रहे हैं। इस हमले में शामिल सभी आतंकियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए सुरक्षाबल सर्च अभियान चला रही है। 

Leave a comment