
नई दिल्ली: नासा की खास टेलिस्कोप जेम्स वेब को लेकर हैरान कर देने वाले दावे किए जा रहे है। नासा का कहना है कि उनका यह टेलिस्कोप ब्रह्मांड के अलग-अलग हिस्सों में जीवन तलाशने में सक्षम है। यानी कि ब्रह्मांड में मौजूद यह टेलिस्कोप वैज्ञानिकों को वहां पर पनपने वाले जीवन की जानकारी देगा। हाल ही में नासा के इस टेलिस्कोप ने ब्रह्मांड की कुछ ऐसी तस्वीरों को लिया है जिससे सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है।
बता दें कि इस टेलिस्कोप ने एक ऐसे ग्रह का भी पता लगाया है जहां जीवन होने की संभावना जताई जा रही है। जिस से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि पृथ्वी के अलावा ब्रह्मांड मे कई ऐसे ग्रह है जिन पर जीवन होने की संभावना हो सकता है। नासा के मुताबीक WASP-96b नाम का यह ग्रह हमारे सुर्य जैसे दिखने वाले तारे के बेहद करीब मौजूद है। यह ग्रह पृथ्वी पर होने वाले दिनों के हिसाब से तीन दिनों में एक सर्किट पूरा कर लेता है। नासा के ओर से साझा किए गए तस्वीरों पर दावा किया गया है कि ये तस्वीर अब तक की सबसे हाई-रिजॉल्यूशन वाली तस्वीरे है। इस तस्वीर में आप आकाशगंगा तक को बेहद साफ देख सकते है।
नासा के इस टेलीस्कोप को अंतरिक्ष में छुपे हुए गहराइयों को उजागर करने के लिए बनाया गया है। वहीं ब्रह्मांड के वायरल तस्वीरों पर नासा के प्रशासक बिल नेल्सन का कहना है कि हर तस्वीर एक नई खोज है और यह इंसान को ब्रह्मांड का एक ऐसा रूप दिखाएगी जो पहले कभी नहीं देखा गया होगा। बता दें कि नासा इस मिशन पर यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी और कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी के साथ मिलकर काम कर रही है।
Leave a comment