Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में कहर बरपा रही बारिश, 24 घंटे में बारह लोगों ने गवाई जान

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में कहर बरपा रही बारिश, 24 घंटे में बारह लोगों ने गवाई जान

Rajasthan Weather:  देश भर में बारिश के चलते लोगों को कई तरह की परेशानियां हो रही है। ऐसे में राजस्थान में भारी बारिश के कारण कोहराम मचा हुआ है।वहीं राजस्थान के जोधपुर, बाड़मेर और बालोतरा इलाके में लूणी नदी में आए बेशुमार पानी में शुक्रवार को मौत का तांडव देखने को मिला। यहां बह रही लूणी नदी में तीन दोस्तों की बहकर मौत हो गई है। इसके साथ ही अब तक 24 घंटे में 12 लोगों की जान इस नदी में डूबने से जा चुके हैं।

बता दे कि जोधपुर में लूणी नदी में शुक्रवार दोपहर 1 बजे तीन युवक डूब गए। इसके बाद सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों की सहायता से एक युवक का शव पानी से बार निकला गया बाकी दो की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू अबियान चलाया जा रहा है। जोधपुर पुलिस कंमिश्नरेट वेस्ट के लूणी पुलिस थाना अधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि युवक करण वैष्णव पुत्र सोहन दास वैष्णव, अनल दवे पुत्र जुगल किशोर दवे और राजेंद्र राव अपनी मोटरसाइकिल पर शिकारपुर स्थित लूणी नदी पहुंचे।

युवकों की तलाश जारी

गौरतलब है कि तीनों नहाने के लिए पानी में उतरे ही थे कि इसी दौरान पानी में डूबने लगे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एक युवक राजेंद्र राव का शव बाहर निकला गया। लुणी नदी में पानी का बहाव 7 फिट से ज्यादा होने के चलते गोताखोर पानी में बाकी दो युकवों की तलाश जारी है। मामले की जानकारी पर नदी के पास ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

Leave a comment