
Entertainment: रजनीकांत की नई फिल्म ‘जेलर’गदर काट रही है। देश के अलावा दुनियाभर में फिल्म का डंका बज रहा है। दरअसल भारत में 11 अगस्त को सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’रिलीज की गई थी। जिसका फैंस को काफी इतंजार था। लेकिन गदर 2 के साथ साउथ फिल्म के सुपरस्टर सजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’भी रिलीज हुई। जितना देश में गदर 2 की चर्चा हो रही है उससे ज्यादा जेलर कीदुनिया में हो रही है।
दुनियाभर में जेलर का डंका
कमाई की बात करें तो दुनियाभर में जेलर ने 300 करोड़ रूपये का कलेक्शन पार कर लिया है। फिल्म को रिलीज हुए केवल 8 दिन हुए है। जेलर के वर्ल्डवाइड कमाई की बात करे तो फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इतना ही नहीं कॉलीवुड इंडस्ट्री की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है। और अभी फिल्म को एक हफ्ता ही हुआ है रिलीज हुए। जेलर ने आठवें दिन भारत में केवल 10 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म 225.65 करोड़ की कमाई कर पाई है।
वर्ल्डवाइड कमाई में गदर 2 को छोड़ा पीछे
बता दें कि वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में गदर 2 को पीछे छोड़ जेलर बहुत दूर निकल गई है। दरअसल, रजनीकांत स्टारर ने दुनियाभर में 411 करोड़ की कमाई कर ली है। जबकि इंडिया ग्रॉस की बात करें तो वह 264 करोड़ का है। गदर 2 की बात करें दुनियाभर में फिल्म ने 338.5 करोड़ की कमाई की है।
जेलर की कमाई
Leave a comment