15 तारीख को कोर्ट करेगी जैकलीन फर्नांडीज की किस्मत का फैसला, अदाकारा जाएंगी जेल या होगी बेल?

15 तारीख को कोर्ट करेगी जैकलीन फर्नांडीज की किस्मत का फैसला, अदाकारा जाएंगी जेल या होगी बेल?

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनत्री जैकलीन फर्नाडीज इन दिनों अपने काम से ज्यादा सुकेश चंद्रशेखर के साथ उनके रिश्ते को लेकर सुर्खिया बटोर रही है। सुकेश के साथ रिश्ते के कारण श्रीलंकन ब्यूटी पर ईओडब्ल्यू का शिकंजा कस चुका है। पछले काफी समय से उनसे लगातार मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ चल रही है। हांलाकि अभी अभिनेत्री अंतरिम जमानत पर रिहा है, लेकिन उनके लिए आज यानी 11 नवंबर का दिन बेहद महत्वपूर्ण था। जहां पहले उनकी बेल पर फैसला आज आने वाला था, वहीं अब सामने आया है की यह 15 तारीख को आएगा। अब 15 नवंबर को महाठग और जैकलीन के कथित बॉयफ्रेंड सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े इस 200 करोंड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने अभिनेत्री को जेल या जमानत देने को लेकर फैसला सुनाएगी।

बता दें कि ईडी ने कोर्ट से कहा कि अगर जैकलीन को जमानत दी जाती है तो वह श्रीलंका भाग सकती है। इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि आरोपी जैकलीन फर्नाडीज को यह जानकारी थी कि सुकेश चंद्रशेखर ठग है और इसके बावजूद वह उससे महंगे गिफ्ट लेती रही। ईडी ने कहा कि जैक्लीन ने जांच में कोई सहयोग नहीं किय, बल्कि वह खुद को तब तक अनजान बताती रही जब तक उसके सामने सबूत पेश नहीं किए गए। जब उसके सामने सबूत रखे गए तब वह खुद इनकार नहीं कर सकी और उसने कबूलनामा किया।

वहीं इधर जैकलीन फर्नाडीज का कहना है कि इस मामले में जांच एजेंसी को मैंने पूरा सहयोग किया है। मैं अपने काम के कारण वदेश जाती रहती हूं, लेकिन अब मुझे विदेश जाने से रोक दिया गया है। मुझे परिवार के लोगों से भी नहीं मिलने दिया गया। जैकलीन का कहना है कि ईडी ने जांच के नाम पर उसे परेशान ही किया है।

Leave a comment