
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर के साथ उनका नाम सामने आ रहा है।ईडी ने एक्ट्रेस को रंगदारी के मामले में आरोपी बनाया है। ईडी जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है। वहीं एक्ट्रेस की बढ़ती मुश्किलों के बीच अब उनके वकील ने सफाई दी है।
एक्ट्रेस जैकलीन के वकील प्रशांत ने कहा 'अभी तक हमें सिर्फ इतनी ही जानकारी मिली है कि उनके खिलाफ ईडी ने शिकायत दर्ज करवाई है, मगर इसपर ईडी की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है'। प्रशांत ने आगे कहा- 'मेरी क्लायंट को अभी तक रिपोर्ट की कोई कॉपी नहीं मिली है।
दरअसल सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को 10 करोड़ के तोहफे दिए गए थे। इसके बाद ईडी ने एक्ट्रेस पर कार्रवाई की। जैकलीन ने ईडी को बताया था कि उन्हें सुकेश ने एक लिमिटेड एडिशन परफ्यूम, हर हफ्ते वीन एल्कलाइन पानी की बोतलें दी थी। इसके अलावा नौ लाख की तीन बिल्लियां और 52 लाख रुपये का अरबी घोड़ा भी जैकलीन को गिफ्ट किया था।
गुच्ची और शनेल के डिजाइनर बैग, लूई वीटॉन के जूते, दो डायमेंड इयररिंग, गुच्ची के जिम वेयर, दो ब्रेसलेट भी सुकेश ने उन्हें तोहफे में दिए थे। जैकलीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वो साउथ स्टार किच्चा सुदीप के साथ 'विक्रांत रोणा' में दिखाई दी थीं. जल्द ही वो अक्षय कुमार के साथ उनकी अपकमिंग मूवी 'राम सेतु' में नजर आएंगी।
Leave a comment