इटली में नाव टूटने से हुआ बड़ा हादसा, 59 लोगों की मौत, कई लापता

इटली में नाव टूटने से हुआ बड़ा हादसा, 59 लोगों की मौत, कई लापता

Italy Boat Accident: इटली में समुद्र में प्रवासी नाव टूटने से बड़ा हादसा हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि रविवार को मेनलैंड के दक्षिणी तट के पास समुद्र में एक लकड़ी की नाव के टूटने के बाद तट रक्षक और अग्निशामकों ने 59 से अधिक शव बरामद किए है। ये शव बहकर समुद्र तट पर आ गए थे।

बता दें कि स्थानीय मीडिया के बताया कि देर सुबह तक 59 शव निकाले जा चुके थे और 58 लोगों को बचा लिया गया था। इटली की समाचार एजेंसी एजीआई ने कहा कि शवों में एक नवजात बच्चे का भी शव है। जानकारी के मुताबिक, 100 से अधिक प्रवासियों को ले जा रही नाव आयोनियन सागर में तड़के सुबह हादसे का शिकार हो गई। बचाव बलों के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि नाव में 180 से अधिक लोग सवार हो सकते हैं।

27 लोगों ने तैरकर बचाई जान

जीवित बचे लोगों में से लगभग 27 खुद ही तैरकर तट पर आ गए थे। लकड़ी के टुकड़े समुद्र तट पर बिखरे हुए मिले जहां नाव टूट गई थी। बचाव गोताखोरों सहित अग्निशामकों ने 28 शव बरामद किए। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं था कि नाव कहां से निकली थी, लेकिन कैलाब्रिया में आने वाले प्रवासी जहाज आमतौर पर तुर्की या मिस्र के तटों से आते हैं।

Leave a comment