कोरोना की चपेट में इजरायली पीएम नाफ्ताली बेनेट, टल सकता है भारत दौरा

कोरोना की चपेट में इजरायली पीएम नाफ्ताली बेनेट, टल सकता है भारत दौरा

नई दिल्ली: इजरायल में जानलेवा कोरोना वायरस का संकट बरकरार है। आज प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट भी इसकी चपेट में आ गए हैं। नफ्ताली बेनेट कोरोना से ऐसे वक्त संक्रमित हुए हैं, जब अप्रैल महीने की शुरूआत में उनको भारत दौरे पर आना है। बताया जा रहा है कि पीएम बेनेट ने कल अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ बैठक की थी।

नफ्ताली की दफ्तर की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि इजराइली पीएम ठीक है। वे अपना कामकाज जारी रखेंगे। हालांकि, उन्होंने खुद को सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। वे घर से ही कामकाज संभाल रहे हैं। इजराइल पीएम नफ्ताली बेनेट 3-5 अप्रैल को भारत दौरे पर आने वाले थे। यह उनकी भारत की पहली आधिकारिक यात्रा होती। इस दौरान दोनों देशों के बीच इनोवेशन और प्रौद्योगिकी, साइबर सुरक्षा कृषि और जलवायु परिवर्तन समेत तमाम अहम मुद्दों पर चर्चा होती। अब नफ्ताली के कोरोना संक्रमित होने के बाद इस दौरे पर संकट मंडराने लगा है। हालांकि अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

आप को बता दें कि इजरायल में कोरोना के मामलों में गिरावट के बावजूद सरकार ने कोविड प्रतिबंधों को हटाने से इनकार कर दिया है। स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक परामर्श बैठक के बाद प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और स्वास्थ्य मंत्री नित्जन होरोविट्ज ने फैसला किया था कि मास्क मैंडेट को नहीं हटाया जाएगा, लेकिन अप्रैल में फिर से उपाय की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा, कक्षाओं में एयर फिल्टर सिस्टम की स्थापना को तेज किया जाएगा और सरकार 12 साल से ज्यादा उम्र की पूरी आबादी को कोविड जैब की तीसरी खुराक प्राप्त करने के लिए टीकाकरण अभियान जारी रखेगी।

Leave a comment