
NEW DELHI: इजरायल आतंकवादियों को अपने देश से खदेड़ने के लिए लगातार सेना के साथ मिलकर सैन्य कार्रवाई करता रहता है। ऐसा ही एक कार्रवाई के दौरा इजरायल ने अपने ही कब्जे वाले वेस्ट बैंक शहर जेनिन में (3 जुलाई) को एक एयर स्ट्राइक की जिसमें 9 फिलिस्तीनी लोगों की मौत हो गई। जबकि 28 लोग घायल हो गए हैं। इसके सात ही फिलिस्तीनी स्वास्थय मंत्रालय का कहना है की मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायली सेना "जेनिन में आतंकवादियों के ठिकानों" को निशाना बना रही है और इनके कमांड सेंटरों को खत्म कर रही है। आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे सभी महत्वपूर्ण हथियारों को जब्त कर रही है। खबरों के अनुसार ऐसा तब हुआ जब इजरायली बलों ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक शहर जेनिन में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन किया, जिसके परिणामस्वरूप 9 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। इस मिशन को इज़रायली सेना द्वारा "व्यापक आतंकवाद विरोधी प्रयास" का नाम दिया है। अस मिशन में हवाई हमले समेत सैकड़ों सैनिकों की तैनाती भी शामिल थी।
पिछले कुछ सालों में वेस्ट बैंक में सबसे बड़े ऑपरेशन के तहत उत्तरी शहर जेनिन को निशाना बनाया गया है। इस शहर में आए दिन कई झड़पें होती रही हैं जिसके चलते पूरे शहर में सैकड़ों इमारतें नष्ट हो गईं और बड़ी संख्या में लोग भी हताहत हुए हैं। नेतन्याहू की कट्टर-दक्षिणपंथी सरकार के तहत, इजरायली सेना ने बख्तरबंद वाहनों, सेना के बुलडोजर और ड्रोन को नियोजित करके जेनिन में ये बड़ा अभियान चलाया।
Leave a comment