Irrfan Khan’s Son Babil Write A Note For Dad : इरफान खान के बेटे बाबिल ने पिता के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- नहीं कर सकता शब्दों में बयां

Irrfan Khan’s Son Babil Write A Note For Dad :  इरफान खान के बेटे बाबिल ने पिता के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- नहीं कर सकता शब्दों में बयां

नई दिल्ली :  बॉलीवुड के जबरदस्त एक्टर और अपनी रियल एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाले एक्टर इरफान खान 29 अप्रैल को इस दुनिया को हमेशा के ले अलविदा कह गए है. इरफान हाई ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे थे. मंगलवार को उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां उन्होंने अपनी जिंदगी की अंतिम सांस ली. वहीं इरफान के बेटे बाबिल ने पिता को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है.

आपको बता दें कि, 29 अप्रैल को बॉलीवुड ने अपने एक हीरे को खो दिया है. वहीं इरफान अपने पीछे पत्नी सुतापा और दो बेटे बाबिल और अयान को छोड़ गए है. पिता के मौत से बाबिल काफी सदमे में हैं. बाबिल ने पिता इरफान को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े रहने के लिए आभार जताया है. इस नोट में उन्होंने लोगों का शुक्रिया अदा किया है. बाबिल ने लिखा, 'मैं उन सभी संवेदनाओं के लिए तहेदिल से आभारी हूं. जो आप प्यारे लोग मुझे भेज रहे हैं.

बाबिल ने आगे लिखा,  हालांकि मुझे उम्मीद है, कि आप समझ रहे होंगे कि अभी मैं जवाब देने में सक्षम नहीं हूं, क्योंकि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मैं आपके पास आऊंगा लेकिन फिलहाल नहीं. बहुत बहुत धन्यवाद. आपको प्यार. वहीं इससे पहले इरफान की पत्नी सुतापा ने भी अपने पति इरफान को याद करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बता दिया है कि वो भी अपने पति की ही तरह हिम्मत वाली हैं. सुतापा ने इरफान के साथ एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर के साथ सुतापा ने लिखा, 'मैंने खोया नहीं मैंने हर तरह से हासिल किया है'. सुतापा ने अपनी इस पोस्ट के जरिए इरफान को ट्रिब्यूट दिया.

Leave a comment