
इराक में एक बार रॉकेट हमले की खबर है। इराकी सेना की तरफ से जारी बयान के मुताबिक मंगलवार को बगदाद के उत्तर में स्थित ताजी मिलिट्री कैंप पर कत्यूशा रॉकेट से हमला किया गया।
इराकी सेना के मुताबिक हमले में किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है। बगदाद पुलिस ने भी इस हमले की पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक इराक में अमेरिकी सेना के ठिकाने पर रॉकेट हमला हुआ है।
बता दें कि इरान और अमेरिकी के बीच जारी तनाव के चलते इरानी सेना लगातार इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बना रही है।
इससे पहले रविवार (12 जनवरी) को इराक के सलाहुद्दीन प्रांत में बलाद एयर बेस पर सात कत्यूशा रॉकेट दागे गए। विश्वस्त सूत्रों ने बताया था कि पहले यह स्थान अमेरिकी सैनिकों का ठिकाना था। रक्षा विभाग के एक सूत्र ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर कहा कि राजधानी बगदाद से लगभग 90 किलोमीटर दूर स्थित एयर बेस पर यह हमला शाम को हुआ, जिसमें दो सैनिक घायल हो गए और आस-पास की इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं

Leave a comment