IRAN: विरोध करने पर ईरानी सरकार ने रही है फांसी,अब तक दो प्रदर्शनकारियों को मिली मौत की सजा

IRAN: विरोध करने पर ईरानी सरकार ने रही है फांसी,अब तक दो प्रदर्शनकारियों को मिली मौत की सजा

नई दिल्ली: ईरान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन दिन पर दिन बढ़ता जा रहा हैं ऐसे में सरकार ने कड़े कदम उठाए हैँ। बता दें कि ईरान सरकार ने प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को सरेआम फांसी देनी का ऐलान किया हैं। वहीं इस ऐलान के बाद दो लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई हैं। दरअसल सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के आरोप में एक हफ्ते पहले दो लोगों को सरेआम मौत की सजा दी गई है। बताया जा रहा हैं कि ईरान में एक प्रदर्शनकारी ने दो सुरक्षाकर्मियों को चाकू मारने का दोषी पाया गया वहीं महिला ड्रेस कोड का कथित रूप से उल्लंघन करने के लिए मोहसिन शेखरी को फांसी पर लटकाया गया।

दरअसल एक न्यायालय ने रहनवरद नाम शख्स को मुहारेबेह के आरोप में दोषी ठहराया हैं। इसके अर्थ  की बात करें तो यह एक फारसी शब्द है जिसका अर्थ है ईश्वर के खिलाफ युद्ध छेड़ना।  बता दें कि 1979 में इस्लामी क्रांति के बाद के दशकों में दूसरों के खिलाफ यह आरोप लगाया गया है और मृत्युदंड दिया जाता है। मशहद, एक शिया पवित्र शहर हैं जो तेहरान से लगभग 740 किमी पूर्व में स्थित है।

बता दें कि 22 साल की ईरानी लड़की महसा अमीनी को ठीक तरह से हिजाब न पहनने की वजह से मॉरैलिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस कस्टडी में महसा अमीनी की मौत हो गई। मॉरैलिटी पुलिस पर अमीनी की मौत का आरोप लगाया गया। इसके बाद देशभर में सरकार और हिजाब के विरोध में प्रदर्शन होने लगे. इन प्रदर्शनों में छात्र बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

Leave a comment