
Ira Khan Wedding: बीते दिन आमिर खान की बेटी आयरा खान शादी के बंधन में बंध गई। आयरा ने अपने उनके लॉन्ग ट्राइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी रचा ली। वैसे तो बॉलीवुड सितारों और उनके बच्चों की शादियां काफी ग्रैंड होती हैं लेकिन आमिर खान की बेटी की शादी काफी अनोखी थी और सिंपल भी। दुल्हा-दुल्हन के कपड़े से लेकर हर चीज बेहद सिंपल थी।
यहां तक कि आयरा के होने वाले पति और आमिर के दामाद नुपुर शिखरे तो शॉर्ट्स और बनियान पहनकर ही अपनी बारात लेकर आ गए। अपनी शादी में ना ही आयरा ने कोई महंगा और डिजाइनर लहंगा पहना था और ना ही नुपुर ने ही कोई महंगी शेरवानी पहन रखी थी। लहंगा और साड़ी की जगह आयरा कूल दुल्हन के अंदाज में नजर दिखाई दीं।
हर कोई हुआ हैरान
आयरा ने लाइट पिंक कलर की हैरम पैंच के साथ बॉटल ग्रीन कलर का ब्लाउज पहना हुआ था और साथ ही मैचिंग दुप्पट्टा लिया हुआ था। इसके साथ ही आयरा ने कोल्हापुरी चप्पल के साथ अपने दुल्हन के लुक को पूरा किया। दूसरी तरफ दुल्हे नुपुर शिखरे ने शॉर्ट्स और बनियान पहनकर साथ ही जॉगिंग करते हुए आमिर खान के दरवाजे बारात लेकर पहुंचे। इसके बाद आयरा और नुपुर ने एक कलम उठाईसाइन किए और हो गई इनकी शादी।
उदयपुर में होगी डेस्टिनेशन वेडिंग
आयरा की अनोखी शादी देखकर हर कोई हैरान है और सोशल मीडिया पर तेजी से इनकी शादी वायरल हो रही है। वहीं रजिस्टर्ड मैरिज के बाद अब आयरा और नुपुर की उदयपुर में पूरे रीति रिवाजों से शादी होगी जिसके बाद सुपरस्टार आमिर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट करेंगे जिसमें कईं बड़े सितारे शिरकत करेंगे।
Leave a comment