IPL 2023: CSK और GT के मुकाबले में ये पांच खिलाड़ी निभा सकते हैं अहम भूमिका

IPL 2023: CSK और GT के मुकाबले में ये पांच खिलाड़ी निभा सकते हैं अहम भूमिका

नई दिल्ली:  क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी लीग की शुरूआत आज से होने वाली है। इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज आज (31 मार्च) से किया जाएगा। पहले दिन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी। इस समारोह में मनोरंजन जगत के कई बड़े सितारे अपना जलवा बिखेरेंगे।  इस मैच में दोनों टीमों के कई खिलाडियों के प्रदर्शन पर नजर रहेगी।

1. बेन स्टोक्स:  इस लिस्ट में सबसे पहला नाम इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स का आता है। जिसको चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा है। इस खिलाड़ी पर सबकी नजर रहने वाली है। स्टोक्स बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी गेंदबाजी से भी मैच का रूख पलट सकते है। 

2. रवींद्र जडेजा: वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के स्टार ऑलरउडर रवींद्र जडेजा का नाम समाने आता है। जडेजा ने इंजरी के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वापसी की थी। इन दिनों वह शानदार फॉर्म में चल रहे है। उनका प्रदर्शन पिछले साल आईपीएल में कुछ खास नहीं था। लेकिन इस साल उन पर सबकी नजर रहने वाली हैं।

3. हार्दिक पंड्या: आईपीएल 2022 का खिताब गुजरात टाइटन्स ने अपने नाम किया था। इस खिताब को जीताने में कप्तान हार्दिक पंड्या ने महत्वपूर्व भूमिका निभाई थी। साथ ही वह इन दिनों काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे है। इस बार भी उनसे काफी उम्मीदें लगाई गई हैं और सभी की निगाहें उनके प्रदर्शन पर टिकी होंगी।

4. दीपक चाहर: इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का नाम आता है। दीपक गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते है। साथ ही वह दीपक चाहर का प्रदर्शन आईपीएल में शानदार रहा है।

5. राशिद खान: विश्व के नंबर एक टी20 गेंदबाज गुजरात टाइटन्स के लिए अहम भूमिका निभा सकते है। पिछले साल उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। साथ ही गुजरात टाइटन्स के खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। वह गेंदबाजी तो शानदार करते है। साथ ही बल्लेबाजी में लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर है।

 

Leave a comment