SRH vs KKR Final: फाइनल मैच में जीतने वाली टीम होगी मालामाल, पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस में ये खिलाड़ी सबसे आगे

SRH vs KKR Final: फाइनल मैच में जीतने वाली टीम होगी मालामाल, पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस में ये खिलाड़ी सबसे आगे

IPL Final Match: आईपीएल 2024 का फाइनल मैच 26 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। अब इस मैच में कौन सी टीम ट्रॉफी लेकर जाती है ये देखने वाली बात होगी। फाइनल में जीतने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ करोड़ों रूपए भी दिए जाएंगे। इसके अलावा ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी को भी अलग से पैसे दिए जाते है।

बता दें कि आईपीएल 2024 की विजेता टीम को न सिर्फ चमचमाती ट्रॉफी मिलेगी, बल्कि प्राइज मनी के तौर पर मोटी रकम दी जाती है। जानकारी के मुताबिक, आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम को इनाम के तौर पर 20 करोड़ रूपये मिलेंगे। इसके अलावा फाइनल हारने वाली टीम की बात करें तो उन्हें भी 13 करोड़ रूपये मिलेंगे। वहीं तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को भी करोड़ो रूपए दिए जाते हैं। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6.5 करोड़ रूपए मिलेंगे। क्योंकि उनकी टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। तो वहीं, राजस्थान रॉयल्स को 7 करोड़ रूपए मिलेंगे।

ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विजेता को मिलते है इतने पैसे

गौरतलब है कि आईपीएल में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीतने वाले गेंदबाज को भी मालामाल कर दिया जाता हैं। ऑरेंज कैप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है। वहीं पर्पल कैप की बात करें तो ये कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को मिलता है। ऑरेंज कैप विजेता को 15 लाख और पर्पल कैप जीतने वाले को भी 15 लाख रूपये ही मिलते हैं। इस वक्त की अगर बात करें ऑरेंज की रेस में आरसीबी के विराट कोहली सबसे आगे चल रहे हैं, वहीं पर्पल कैप की रेस में हर्षल पटेल सबसे आगे है। हालांकि अभी दो मैच बचे हुए है, जिसमें देखने वाली बात ये होगी की फाइनल में कौन सी टीम ने जीत का झंडा गाड़ेंगी।

Leave a comment