IPL 2025 Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने इस सीजन किया ऐसा कारनामा, देखते रह गए बड़े-बड़े दिग्गज

IPL 2025 Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने इस सीजन किया ऐसा कारनामा, देखते रह गए बड़े-बड़े दिग्गज

IPL 2024 Vaibhav Suryavanshi: इस बार आईपीएल में बड़े-बड़े नामों का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा हैं, लेकिन इस सीजन को कुछ ऐसा हुआ जिसे हर कोई याद रखेगा। इस सीजन को वैभव सूर्यवंशी ने यादगार बना दिया। महज 14 वर्ष की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया। इसके साथ ही उन्होंने कई ऐसे कीर्तिमान बनाए जो कोई सोच भी नहीं सकता।

वैभव सूर्यवंशी इस सीजन का अपना आखिरी मुकाबले 20 मई को चेन्नई के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरे। मुकाबले में उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेली। वैभव 33 गेंदों पर 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 172.72 का रहा और टीम की जीत में अहम रोल निभाया। इस सीजन वैभव ने कुल सात मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने ऐसा कारनाम करके दिखाया है जो बड़े-बडे दिग्गज भी नहीं कर सक हैं।

वैभव सूर्यवंशी ने किया शानदार प्रदर्शन

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया। 14 साल की उम्र में, उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े और क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया। वैभव ने 19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जयपुर में डेब्यू किया। अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा और 20 गेंदों में 34 रन बनाए।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ जयपुर में वैभव ने मात्र 35 गेंदों में शतक (101 रन, 38 गेंद, 11 छक्के, 7 चौके) बनाया। यह टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक और आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक था (क्रिस गेल के 30 गेंदों के रिकॉर्ड के बाद)। यह भारतीय बल्लेबाज द्वारा आईपीएल का सबसे तेज शतक भी था।

रिकॉर्ड्स                       

  • सबसे कम उम्र में आईपीएल डेब्यू (14 साल 23 दिन)।
  • सबसे कम उम्र में टी20 शतक (14 साल 32 दिन), विजय जोल का रिकॉर्ड तोड़ा।
  • आईपीएल 2025 में सबसे तेज अर्धशतक (17 गेंद, गुजरात टाइटंस के खिलाफ)।
  • राजस्थान रॉयल्स के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के (11)।
  • गुजरात टाइटंस के खिलाफ 210 रनों का पीछा 15.5 ओवर में पूरा, टी20 में 200+ लक्ष्य का सबसे तेज पीछा

 

Leave a comment