
Rahul Dravid, IPL 2025: 22 मार्च को आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैपेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस सीजन के शुरू होने पहले को राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के कोच राहुल द्रविड़ घायल हो गए। उनका एक वीडियो वायरल हो चुका है।
राहुल द्रविड़ के घायल होने का वीडिया वायरल होने के बाद लोग उनकी काफी प्रशांसा कर रहे है। दरअसल, वीडियो में बैसाखी के सहारे द्रविड़ खिलाडियों को मैदान में ट्रेनिंग देते हुए नजर आ रहे है। वीडियो में राहुल द्रविड़ के बाएं पैर में वॉकर बूट बंधा दिखाई दिया। उनका यह वीडियो राजस्थान फ्रेंचाइजी ने शेयर किया है। इस वीडियो ने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है। लोग उनकी काफी ज्यादा प्रशंसा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
23 मार्च को अपने सफर का आगाज करेंगी राजस्थान
आपको बता दें कि इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स 23 मार्च से आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज करने जा रही है। टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के हाथों में ही होगी। अब तक राजस्थान की टीम ने सिर्फ एक बार साल 2028 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।
राजस्थान का स्क्वॉड
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर और संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्ष्णा, वानिंदु हसारंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नीतीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़ और अशोक शर्मा
Leave a comment