IPL 2024, SRH vs CSK : हैदराबाद ने आईपीएल में फिर रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी तीसरी टीम

IPL 2024, SRH vs CSK : हैदराबाद ने आईपीएल में फिर रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी तीसरी टीम

नई दिल्ली: आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने छह विकेट से हरा दिया । इस सीजन चेन्नई की लगातार दूसरी हार है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने सीएसके को हरा कर दूसरी जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे।

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरूआत शानदार रही। तूफानी अंदाज में अभिषेक शर्मा ने महज 12 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 37 रन की बेहतरीन पारी खेली और टीम को एक शानदार शुरूआत दी। दीपक चाहर ने अभिषेक की पारी पर ब्रेक लगाया दिया। इसके बाद हैदराबाद की पारी को हेड और मार्करम ने संभाला और दोनों ने मिलकर आईपीएल के इतिहास में पावरे प्ले में अबतक का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा दिया। पॉवरप्ले खत्म होने तक हैदराबाद ने एक विकेट पर 78 रन बना लिए थे। 

SRH ने की शानदार गेंजबाजी

एडेन मार्करम ने 4 चौके और एक सिक्स की मदद से 36 गेंदों पर 50 रन बनाए। इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में आए हेड ने 24 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली और हैदराबाद की जीत में अहम योगदान दिया। वहीं हैदराबाद के गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी की।  चेन्नई की टीम एक विशाल स्कोर बनाने से रोक दिया।

शिवम दुबे ने फिर दिखाया दम

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शिवम दुबे ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 24 गेंदों में चार छक्के और दो चौके की मदद से 45 रनों की बेहतरीन पारी खेली। साथ ही उन्होंने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर 65 रनों की साझेदारी की। वहीं अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंदों पर 35 रनों की शानदार पारी खेली।

Leave a comment