
IPL 2023 की शुरूआत दो दिन पहले से हो चुकी है। जहां एक तरफ लीग के पहले मैच में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिली थी। वहीं दूसरी तरफ इसका दूसरा और तीसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकत्ता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली में खेला गया था, तो तीसारा मैच लखनऊ और दिल्ली की टीम के बीच अटल बिहारी स्टेडियम हुआ था। इसके साथ ही आईपीएल का चौथा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा।
बता दें कि दोनों टीम आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। राजस्थान टीम की कप्तानी जहां संजू सैमसन ही कर रहे है। वहीं हैदराबाद की कमान भुवनेश्वर कुमार के हाथों में सौंपी गई है। इसके अलावा इन दोनों टीमों के बीच मैच आज यानी की दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा। वहीं इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी। इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं। यहां भी अलग-अलग भाषाओं में मैच का मज़ा लेने का विकल्प है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
सनराइजर्स हैदराबाद:भुवनेश्वर कुमार, अब्दुल समाद, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, हैरी ब्रूक, मयंक डागर, फजलहक फारूकी, अकील हुसैन, कार्तिक त्यागी, हेनरिच क्लासेन, मयंक मार्कण्डेय, टी नटराजन, नीतिश कुमार रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, आदिल रशीद, सनवीर सिंह, राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव।
राजस्थान रॉयल्स :संजू सैमसन (कप्तान), अब्दुल बासित, मुरुगन अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, के एम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, डी फरेरा, शिमरॉन हेटमायेर, जैसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, ओबेद मैकॉय, देवदत्त पड्डिकल, रेयान पराग, कुणाल सिंह राठौड़, जो रूट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, एडम जम्पा।
Leave a comment