RCB से मिली हार के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, इन खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार

RCB से मिली हार के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, इन खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार

आईपीएल 2023 का पांचवां मैंच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। जहां एक तरफ बेंगलुरू के एम चिन्नास्वासी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से धूल चटा दी थी। मुंबई ने पहले बैटंग करते हुए 7 विकेट पर 171 रन बनाए थे। बैंगलोर ने जीत के लिए 172 का टारगेट 2 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया था। इसके साथ ही मुंबई के हार के बाद रोहित शर्मा ने टीम के हाथ लगी इस नाकामियाबी के बारे में बात की है।

बता दें कि मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा है कि मैच में शुरूआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन तिलक वर्मा का प्रयास अच्छा रहा था। वहीं मैच में गेंदबाजों ने अच्छी बॉलिंग नहीं की है। हमने बल्लेबाजी भी अच्छी नहीं की। पिंच बैंटिंग के अनुकूल थी। तिलक वर्मा ने कुछ शॉट्स खेले उन्होंने हिम्मत दिखाई। तिलक के जरिए हम अच्छे टोटल तक पहुंच सके। लेकिन हमने अपनी क्षमता के अनुसार बैटिंग नहीं की. 30-40 रन की कमी रह गई। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि पिछले 6-8 महीने से में बुमराह के बिना खेलने का आदी हो गया हूं। हम उन चीजों को नियंत्रित नहीं कर सकते जो हमारे नियंत्रण में नहीं है। बाकी लोग भी टैलेंटेड है। बहुत से लोगों ने आईपीएल नहीं खेला है। यह सीजन का पहला मैच था. आगे देखने के लिए अभी बहुत कुछ है।

मुंबई इंडियंस को 20के स्कोर पर आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में तीसरा झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा। आरसीबी गेंदबाज आकाशदीप ने रोहित को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों 1के निजी स्कोर पर कैच आउट कराकर भेजा पवेलियन।इसके अलावा मुंबई इंडियंस को 16 के स्कोर पर दूसरा बड़ा झटका कैमरून ग्रीन के रूप में लगा जो सिर्फ 5 रन बनाकर रीस टॉप्ली की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए थे।

Leave a comment