
दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट होने का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2023में ऋषभ पंत की जगह बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को शामिल कर लिया है। जहां एक तरफ चोटिल होने के कारण बंद इंडियन प्रीमियर लीग के स्कूल में सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान मौजूदा समय में चोट से उबर रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति में डेविड वॉर्नर को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
बता देगी बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक को दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल कर लिया गया है।इसके साथ ही ऋषभ पंत को रिप्लेसमेंट घूमने के लिए हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग ने भारत के कुछ विकेटकीपर के ट्रायल लिए थे। 5से 6दिन तक चलते इस ट्रायल में कई विकेट कीपर्स को दिल्ली बुलाया गया था।अभिषेक भी इन्हीं विकेट कीपर्स में से एक थे। उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स में शामिल किया जाने की बात कही जा रही है।
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिसंबर में रुड़की जाते वक्त कार दुर्घटना में घायल हो गए थे। जिसके चलते उनके पैर का लिगामेंट फट गया था। इसके अलावा उनके हाथ, कार और पीठ में भी गंभीर चोटे आई थी।हालांकि पंथ रिकवर हो रहा है लेकिन वह आई पी एल 2023 के सोलवे सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। नहीं अभी पूरी तरह से फिट होने में 6 से 7 महीने का वक्त लग सकता है।
Leave a comment