Iphone 16: जानें कब से आईफोन 16 की बिक्री होगी शुरू, जल्द की जाएगी लिस्टींग

Sale Day of Iphone 16: आईफोन 16 लॉन्च होने के बाद लोग बेस्रबी से बिक्री शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। लोगों का जल्द 20 सितंबर से आईफोन 16 चलाने के लिए मिल जाएगा। एपल कंपनी इसे ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉर्मस प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करने जा रही है। बता दें फिलहाल ग्राहक के पास प्री बुकिंग का ऑप्शन है। वहीं 20 सितंबर के बाद बाय नाऊ के भी ऑप्शन रहेगा।
आईफोन 16 के फिचर्स
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में आपको लगभग सभी फीचर्स एक जैसे ही रहेंगे लेकिन इनकी बैटरी और डिस्प्ले का साइज दोनों अलग-अलग है। ये दोनों ही मॉडल नए ए18 चिपसेट से लैस है। कंपनी का दावा है कि चिपसेट ए16 बायोनिक की तुलना में ये चिपसेट 30 फीसदी ज्यादा फास्ट है। इसके अलावा इसका जीपीयू भी पिछले मॉडल की तुलना में 40 फीसदी फास्ट मिल रहा है।
आईफोन 16 के कैमरे
एपल की नई सीरीज में भी आपको फोटो-वीडियोग्राफी को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके अलावा बैक रियर में प्राइमरी कैमरा के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी ऑप्शन दिया गया है। अच्छी बात ये है कि ये कैमरा मैक्रो फोटोग्राफी को भी सपोर्ट करता है। दोनों स्मार्टफोन में सेल्फी, वीडियोकॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा का सौगात मिल रहा है।
आईफोन 16 सीरीज की कीमत
एपल ने आईफोन 16 को मार्केट में तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। ये तीनों ही मॉडल आप एक साथ खरीद सकते हैं। आईफोन का 16 का 128 GB वेरिएंट की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 79,900 रुपए है। इसके 256 GB स्टोरेज वेरिंट की कीमत 89,900 रुपए हैं। वहीं ज्यादा स्टोरेज वाला फोन लेना चाहते हैं तो आईफोन 16 का 512 GB वेरिएंट ले सकते हैं। इसकी कीमत 1,09,900 रुपए है। अगर आईफोन 16 प्ल्स खरीदना चाह रहे हैं तो इसके भी आपको तीन ऑप्शन है। इसका 128 GB वेरिएंट 89,900 रुपए का है। 256 GB स्टोरेज वेरिएंट 99,900 रुपए और 512 GB स्टोरेज वेरिएंट 1,19,900 रुपए का है।
Leave a comment