IOC Tanker Driver Strike : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के टैंकर चालकों की हड़ताल, हिमाचल समेत कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की सप्लाई बंद

IOC Tanker Driver Strike : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन  के टैंकर चालकों की हड़ताल, हिमाचल समेत कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की सप्लाई बंद

नई दिल्ली :आईओसी  यानी किइंडियन ऑयल कारपोरेशन  की अम्बाला में लीज खत्म हुए अब सात महीने से ज्यादा हो चुके है और सरकार को लीज रिन्यू कराने की एवज में साढ़े 18 करोड़ रुपए भी देने के लिए तैयार है. फिर लीज रिन्यू नहीं की जा रही है. इसलिए आईओसी डिपो बंद होने की आशंका के चलते मंगलवार को डिपो से जुड़े टैंकर चालकों और उनके क्लीनरों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया है.

आपको बता दें कि, इंडियन ऑयल कारपोरेशन डिपो अम्बाला की लीज खत्म हुए सात महीने हो चुके हैं. वहीं इतना ही नहीं हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, श्रीननगर, लेह लद्दाख समेत राज्यों में तेल की सप्लाई को रोक दिया है. बुधवार को भी ट्रक चालक और उनके क्लीनर हड़ताल पर रहेंगे. इसलिए पेट्रोल-डीजल की सप्लाई इन राज्यों में प्रभावित रहेगी. बता दें कि, आईओसी से रोजाना 420 तेल के टैंकर इन राज्यों में जाते हैं. इनमें 70 टैंकर 20 हजार लीटर और 350 टैंकर 14 हजार लीटर पेट्रोल-डीजल लेकर जाते हैं.

वहीं इन टैंकर के जरिए रोजाना 63 लाख लीटर की सप्लाई होती है. आईओसी डिपो अम्बाला के तेल टैंकर यूनियन के प्रधान विनोद कुमार ने बताया कि बुधवार को भी कोई सभी टैंकर तेल लेकर नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि, आईओसी प्रबंधक अपने तेल डिपो में मुख्यमंत्री और मंत्री के सामने तेल के टैंक में आग लगाकर और उस पर पांच मिनट में काबू पाने का डेमो दिखाया जा चुका है.38 एकड़ में फैले इस डिपो से किसी को कोई नुकसान नहीं है. साथ ही यूनियन ने कहा है कि,  आईओसी सरकार और नगर परिषद की इनकम का एक बेहतर जरिया है. डिपो के अंदर आने वाला एक ट्रक एक बार में 425 रुपए की पार्किंग फीस नगर परिषद को चुकाता है.

Leave a comment