धरती का ऐसा जीव जो गलती से पी लेता है पानी, तो तुरंत हो जाती है मौत

धरती का ऐसा जीव जो गलती से पी लेता है पानी, तो तुरंत हो जाती है मौत

Ajab-Gajab: धरती पर जीवन जीने के लिए पानी अहम भूमिका निभाता है। इंसान हो,कोई पशु-पक्षी या फिर कोई जीव। हर किसी को पानी की आवशयकता होती है। हालांकि ऊंट को पानी की बहुत कम जरूरत होती है। लेकिन उसे भी कुछ महीनों में पानी की जरूरत पड़ ही जाती है। लेकिन आज हम आपको ऐसे जीव के बारे में बताएंगे। जो अपने जीवन में कभी भी पानी नहीं पीता है। और अगर वह गलती से पानी को पी लेता है तो उसकी मौत हो जाती है।

ऐसा जीव जो पूरी जीवन नहीं पीता पानी

दरअसल अमेरिका में एक जीव पाया जाता है। जिससे कंगारू रैट के नाम से जाना जाता है। वह अमेरिका के रेगिस्तान में पाया जाता है। इसके बारे में कहा जाता है कि वह अपने जीवन में कभी भी पानी नहीं पीता है और अगर कंगारू रैट गलती से पानी को पी देता है तो उसकी मौत भी हो जाती है। बता दें कि ऐसे इसलिए होता है क्योंकि इसमें पानी की मात्रा पाई जाती है।

एक सेंकड़ में 6 मीटर तक लगाता है छंलाग

अगर कंगारू रैट के आकार की बात करें तो वह देखने भी रैट के जैसा होता है लेकिन उसके टांग और हाथ कंगारू के जैसे होते है। वह एक सेंकडे में 6 मीटर तक की छंलाग लगा सकता है। यह प्रजाति उत्तरी अमेरिका में पाई जाती है। यह रैट के आकार के होते है। कहा जाता है कि इस जीव में भारी मात्रा में पानी पाया जाता है और इसका फायदा दूसरे जीव उठाते है। वह अपनी पानी की कमी इस कंगारू रैट को खाकर पूरी करते है।

अगले पैर छोटे, सिर बड़ा और आंखें छोटी

कंगारू रैट के गालों की बाहर की और थालियों होती है जो खाना अपना यहां जमाकर रखते है। वह भागने भी काफी तेज होते है। इस जीव के अगले पैर छोटे, सिर बड़ा और आंखें छोटी होती हैं। इस जीव के ऊपर के बाल पीले या भूरे रंग के होते हैं और नीचे के बाल सफेद होते हैं। कंगारू चूहे के पैर शरीर के अन्य अंगों की तुलना में बहुत बड़े होते हैं।

Leave a comment