
Instagram Outage:सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) बीते रविवार को डाउन हो गया था। जिसे लेकर 1लाख 80हजार से ज्यादा एक्टिव यूजर्स ने आउटेज के बारे में कंपनी को ईमेल कर शिकायत की। जिसके बाद मेटा प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के अनुसार कंपनी को पता चला कि रविवार (21मई) को कुछ लोगों को ऐप यूज करने में तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा।
आपको बता दें कि, आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार मेटा प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम रविवार करीब शाम 5:45 (1745 ET) बजे से कुछ लोगों के लिए डाउन हो गया था। जिसके बाद कंपनी ने बताया की रात करीब 8:30बजे तक आउटेज यूजर्स की संख्या घटकर सिर्फ 7,000से अधिक रह गई थी जिसके बाद कंपनी लगातार इस आउटेज का पता लगाने में जुटी हुई है।
मेटा के एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया, "इससे पहले आज, एक तकनीकी समस्या के कारण कुछ लोगों को इंस्टाग्राम ऐप यूज करने में परेशानी का साम्ना करना पड़ा। हमने प्रभावित होने वाले सभी लोगों के लिए इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझा लिया।"
कंपनी ने व्यवधान से प्रभावित उपयोगकर्ताओं की संख्या का खुलासा नहीं किया। लेकिन एक आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट के मुताबिक अमेरिका में 1लागख से ज्यादा, ब्रिटेन में 56हजार और कनाडा में 24हजार लोगों नें इस आउटेज को लेकर रिपोर्ट किया है।
Leave a comment