
Instagram Will Be Equipped With AI: सोशल मीडिया की दिवानगी इस समय सातवें आसमान पर हैं। लोगों से बात करनी हो या वीडियो शेयर करना हो लोग सोशल मीडिया का सहरा ले रहे हैं। रील की लोकप्रियता इस कदर बढ़ी है कि, सोशल मीडिया यूजर्स के रील के कंटेट को देखकर आप भौचक्के रह जाएंगे।
अब बढ़ती लोकप्रियता के बीच इंस्टाग्राम अपनी सेवाएं को विस्तार करने का मन बना लिया है। जिससे यूजर्स की दिलचस्पी और बढ़े और लोग इसके प्रति और आकर्षित हों। अमेरिकी कंपनी मेटा ने इंस्टग्राम को AI से लैस करने का निर्णय किया है। जिसके बाद यूजर्स को काफी सुविधाएं मिलने वाली है।
AI से लैस होगा इंस्टाग्राम
बता दें कि, इंस्टग्राम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस होने जा रहा है। जिसके बाद यूजर्स आसानी से वीडियो एडिट कर सकते है। इंस्टग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने बताया कि अब एडिटिंग के लिए दूसरे ऐप की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने एक डेमो करने भी दिखाया। जिसमें एक तस्वीर के कपड़े बदल गए। उनका बैकग्राउंड भी बदला गया। से सभी काम Meta के Movie Gen AI ने किया है। हालांकि इसकी सुविधा अगले साल से दी जाएगी।
दूसरे ऐप भी दे रहा सुविधाएं
इंस्टाग्राम ये सुविधा देने वाला पहला ऐप नहीं होगा। इससे पहले इसमें Adobe का Firefly Video tool पहले से ही क्रिएटर्स को टेक्स्ट कमांड के साथ वीडियो एडिट करने का ऑप्शन दे रहा है। OpenAI का Sora भी इसी तरह के फीचर से लैस है। हालांकि, मेटा ने दावा किया है कि Movie Gen AI ने दूसरे सॉफ्टवेयर की तुलान में ज्यादा फास्ट काम करेगा। यह फीचर वीडियो बनाने के तरीके को पूरी तरह बदल देगा। यह उनलोगों के अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है, जो एडिटिंग सॉफ्टवेयर सीखने की जगह सीधे अपने आइडियों पर काम करना चाहते हैं।
Leave a comment