
इस्लामाबाद:पाकिस्तान में महंगाई आसमान छू रही है। बता दें कि पातिस्तान में पेट्रल के रेट 200 के पार हो चुका है। एक दिन में ही एक प्रति लीटर पेट्रोल 24 रूपये बढ़ाया गया है। वहीं डीजल में 16.31 रूपये की बढ़ोतरी की गई है। आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान में आज पेट्रोल की कीमत 233.89 पर पहुंच गई है। वहीं डीजल की कीमत में 16.31 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 263.31 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।
इस दौरान, मिट्टी के तेल की नई कीमत 29.49 रुपये की वृद्धि के बाद 211.43 रुपये होगी। लाइट डीजल की कीमत 29.16 रुपये की वृद्धि के बाद 207.47 रुपये होगी। बात दें कि पाकिस्तान सरकार ने 20 दिन में तीसरी बार कीमतों में बढ़ोतरी की है। वहीं खराब आर्थिक हालातों से गुजर रहे पाकिस्तान में खाने-पीने की चीजों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच, पाकिस्तान ने अब अपने नागरिकों से चाय का इस्तेमाल कम से कम करने की गुजारिश की है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान में पेट्रोल- डीजल के साथ दाल, चीनी, सब्जियों और फलों के दामों में भी बढ़ोतरी हो रही है। जिससे चलते आम जनता परेशान है। साथ ही पाकिस्तान की सरकार ने अपना आयात खर्च घटाने के लिए 41 चीजों के आयात पर 2 महीने के लिए रोक लगा दी थी। हालांकि इस आयात प्रतिबंध से खजाने में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई। इससे पाकिस्तान को अपना आयात बिल घटाने में करीब 60 करोड़ डॉलर का फायदा हुआ है।
Leave a comment