
India vs England Test Series 2024 Tickets Birmingham: इन दिनों टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया जून के महीने में इंग्लैंड का दौरे पर होगी। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा।
दरअसल, इस दौरे के दौरान 2 जुलाई 2025 को बर्मिघम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में अभी 203 दिन बाकी है। करीब 7 महीने पहले ही सारी टिकटें बिक चुकी है। जिसके बाद यह पता चलता है कि भारत और इंग्लैंड के बीच का मुकाबले का लेवल हाई रहने वाला है। इस सीरीज को पटौदी ट्राफी का नाम दिया है। जिसका पहला मुकाबला 20 जून को खेला जाएगा। वहीं बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए पहले चार दिन के सभी टिकट बिक चुके हैं। साथ ही अगर किसी भी व्यक्ति को दूसरे टेस्ट मैच का मजा लेना होगा, तो उसे सिर्फ पांचवें दिन की टिकट ही मिलेगी।
7 महीने पहले ही बिक गई सभी टिकटें
यह जानकारी खुद एज्बेस्टन स्टेडियम के अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट कर जानाकारी साझा की है। उनके मुताबिक, पहले चार दिन की सभी टिकट बिक चुकी हैं। आपको बता दें कि यहां टिकटों का प्राइस 2,700 रुपये से शुरू होकर 32 हजार रुपये तक जाता है। वहीं 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए टिकट प्राइस 10 पाउंड मतलब करीब 1,080 रुपये रखा गया है। एशेज को छोड़ दिया जाए तो ये पहली बार है जब किसी मैच के लिए पहले चार दिन के टिकट एडवांस में बिक गए हों। इससे भी हैरत वाली बात यह है कि टिकटों की बिक्री 7 महीने पहले ही हो गई है।
Leave a comment