INDvsBAN- भारत ने बांग्लादेश को डे-नाइट टेस्ट में पारी से हराया

INDvsBAN- भारत ने बांग्लादेश को डे-नाइट टेस्ट में पारी से हराया

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में भी बुरी तरह शिकस्त दी है। उसने कोलकाता में खेले गए इस डे-नाइट मैच में मेहमान टीम को पारी और 46 रन से हराया।

टीम इंडिया ने इसके साथ ही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में भी पारी के अंतर से ही हराया था। भारत ने इस जीत के साथ ही क्लीन स्वीप की हैट्रिक भी बना ली है। उसने इससे पहले वेस्टइंडीज को 2-0 और दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से एकतरफा शिकस्त दी थी।

मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला गया। यह डे-नाइट टेस्ट मैच था। दोनों ही टीमें पहली बार टेस्ट मैच खेल रही थीं, जिसमें पलड़ा भारत का भारी रहा। भारत ने पहले बांग्लादेश को 106 रन पर समेटा। फिर 347/9 का बड़ा स्कोर बनाकर पहली पारी में 241 रन की बढ़त हासिल की। बांग्लादेश को पारी की हार टालने के लिए दूसरी पारी में कम से कम 241 रन बनाने की जरूरत थी। लेकिन मेहमान टीम महज 195 रन पर ही सिमट गई

भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में जीत के हीरो उसके तेज गेंदबाज रहे। भारतीय तेज गेंदबाजों ने बांग्लादेश के सभी 19 विकेट झटके। इशांत शर्मा ने पहली पारी और उमेश यादव ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके। दोनों पारियों को मिलाकर इशांत ने 9 और उमेश यादव ने 8 विकेट झटके। मोहम्मद शमी ने 2  विकेट लिए। महमूदुल्लाह दूसरी पारी में रिटायर्ड हर्ट हुए। वे मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। उन्होंने 39 रन बनाए।

Leave a comment