
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतने के बेहद करीब पहुंच गई है। मैच के दूसरे दिन कल जब खेल रुका तो बांग्लादेश का दूसरी पारी में स्कोर 6 विकेट पर 152 रन था।
मेहमान टीम भारत की पहली पारी की बढ़त से 89 रन पीछे है और उसके सिर्फ चार विकेट बाकी हैं। मेहमान टीम मैच के तीसरे दिन रविवार जब मैदान पर उतरेगी तो उसका पहला लक्ष्य 241 रन बनाना होगा, ताकि वह भारत को दोबारा बैटिंग के लिए बुला सके।
मेजबान भारत को मैच के दूसरे दिन जीत के करीब पहुंचाने में विराट कोहली और इशांत शर्मा की अहम भूमिका रही। दूसरी ओर, मुशफिकुर रहीम ने दूसरे दिन भारत के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया। अगर वे बेहतर बैटिंग नहीं करते तो बांग्लादेश दूसरे दिन ही हार सकता था।
रविचंद्रन अश्विन की किस्मत और डीआरएस भी दूसरे दिन के खेल के आकर्षण रहे। इन पांचों कोहली की सेंचुरी, इशांत का चौका, ‘अनलकी’ अश्विन, DRS और रहीम का संघर्ष पर एक नजर
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दूसरे दिन के पहले ही सेशन में अपना शतक पूरा किया। यह उनका 27वां टेस्ट शतक है। विराट 136 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 194 गेंदों की अपनी पारी में 18 चौके लगाए। कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान सबसे अधिक शतकों के मामले में स्टीव स्मिथ और गैरी सोबर्स को पीछे छोड़ दिया।
भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने लगातार दूसरे दिन बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने बांग्लादेश को दूसरी पारी में पहले ही ओवर में झटका दिया। वे यहीं नहीं रुके और अपने पहले ही स्पेल में तीन विकेट और झटके। इशांत ने मैच के पहले दिन पांच विकेट झटके थे। अब वे मैच में कुल 9 विकेट ले चुके हैं।
Leave a comment